गाजीपुर: विदेश में ले जाकर मजदूरी कराने वाले सरगना को पुलिस ने थाने में घंटो बैठाया, भाजपा नेता के पैरवी पर छोड़ा, बना चर्चा का विषय
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मुहम्मदाबाद युसुफपुर बाजार के गरीब, बेरोजगार नवयुवकों को बहला-फुसलाकर अफ्रीका में बंधुआ मजदूर की तरह काम करा कर तय मजदूरी से बहुत कम पैसा देकर फिर उन्हे वापस इंडिया भेजने के सरगना को मुहम्मदाबाद पुलिस ने थाने में घंटो बैठाया लेकिन भाजपा नेता के पैरवी पर उसे छोड़ दिया गया जिसकी चर्चा जोरों पर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तबरेज अहमद खान पुत्र फैय्याज अहमद खान ग्राम दाऊदपुर पोस्ट मुहम्मदाबाद व जावेद अहमद पुत्र सिराजुद्दीन निवासी मुहम्मदाबाद ने पुलिस अधीक्षक के यहां गुहार लगाय है कि शहरोज अंसारी व उसके पिता जहरुद्दीन अंसारी निवासी जमालपुर युसुफपुर थाना मुहम्मदाबाद जो हम लोगों को अच्छी तनख्वाह का एग्रीमेंट कराकर अल-हम्द इंटर प्राइजेज नामक कंपनी का नियुक्ति पत्र देकर अफ्रीका ले गया।
जहां पर उसने हम लोगों के साथ जानवरों जैसा बर्ताव करने लगा और आठ घंटे बे बजाये 14-15 घंटे काम कराने लगा और चार-पांच साल काम कराने के बाद उसने मामूली रकम देकर वापस इंडिया भेज दिया और धमकी दी कि अगर मेरे खिलाफ आवाज उठाओगे तो मैं अफ्रीका के जेल में बंद करा दूंगा और जिंदगी भर मरते रहोगे। दोनों मजदूरों ने बताया कि इसकी शिकायत पहले कोतवाल मुहम्मदाबाद से की थी तो पुलिस ने सहरोज अंसारी को थाने पर बुलाया और कुछ घंटे रखने के बाद एक भाजपा नेता के पैरवी पर छोड़ दिया। दोनों मजदूरों की बात सुनकर पुलिस अधीक्षक ने तत्काल कोतवाल को टेलीफोन से हड़काया और कहा कि इस मामले को छानबीन कर मजदूरों को पैसा दिलाने का कार्य करें।