Today Breaking News

ग़ाज़ीपुर: सरकारी योजनाओं को खुलेआम पलीता लगा रहे अफसर, कूड़े में मिले कन्या सुमंगला योजना के आवेदन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिम्मेदार अफसर यूपी सरकार की योजनाओं को खुलेआम पलीता लगा रहे हैं।यूपी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना कन्या सुमंगला योजना के भरे हुये फार्म गाजीपुर में कूड़े के ढेर में पड़े मिले है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गरीबो की बेहतरी के लिए चलाई जा री योजनाओं को लेकर बेहद गंभीर है,और इन योजनाओं में लापरवाही बरतने वाले अफसरों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही भी कर चुके है,लेकिन गाजीपुर के जिम्मेदार अफसर यूपी सरकार की योजनाओं के साथ सिर्फ मजाक कर रहे है। 

ऐसा ही एक मामला आज सामने आया है। गाजीपुर में सड़क किनारे कूड़े के ढेर मे कन्या सुमंगला योजना के भरे हुये फार्म मिले है। फार्मों के साथ आवेदकों के आधार कार्ड,बैंक पासबुक की फोटोकापी के साथ साथ नोटरी भी संलग्न है। कन्या सुमंगला योजना के करीब 40 भरे हुये फार्म शहर के ओपियम फैक्टरी के पास कूड़े के ढेर में पड़े मिले।जिसके बाद जिम्मेदार अफसरों पर सवाल खड़े हो गये है। फिलहाल मामला संज्ञान में आने के बाद डीएम ने पूरे मामले की जांच के निर्देश दिये है।

'