Today Breaking News

गाजीपुर: शांतिपूर्ण अहिंसक सत्या़ग्रह के माध्यम से दर्ज कराएं अपना‍ विरोध- सांसद अफजाल अंसारी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर नागरिकता संसोधन बिल पर प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त करते हुए सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि मैं जलाने वालों के पक्ष में नही हूं मैं बुझाने वाले कतार में खड़ा हूं। गांधी के देश में अहिंसक सत्‍याग्रह के रास्‍ते के पक्ष में हूं। उन्‍होने कहा कि बाबा भीमराव अंबेडकर ने जो भारत को संविधान सौंपा है उस संविधान पर देश चले। संविधान सभा ने भी यही स्‍वीकृति प्रदान की है। वह रास्‍ता है संविधान की मूल धारा अनुच्‍छेद 14 में स्‍पष्‍ट रुप से यह व्‍यवस्‍था की गयी है कि धर्मनिरपेक्ष, पंत निरपेक्ष रास्‍ते पर देश चलेगा। 

अर्थात किसी व्‍यक्ति या समूह को किसी धर्म या पंत के आधार पर उसके साथ व्‍यवहार नही किया जा सकता है। क्‍योंकि बिल पास कराने में अनुच्‍छेद 14 का पूरी तरह से उल्‍लंघन किया गया है। उन्‍होने बताया कि भारत में जो भी कानून बनाने का प्राविधान है उसमे यह आवश्‍यक व्‍यवस्‍था की गयी है कि संविधान के धारा के अनुरुप ही कानून बनाये जा सकते हैं। जो बिल पास कराया गया है वह संविधान के सम्‍मत नही है। 

इसलिए संविधान में आस्‍था रखने वाला कोई भी व्‍यक्ति इसे स्‍वीकार नही कर पा रहा है। अपने-अपने ढंग से लोग देश के विभिन्‍न हिस्‍सों में इसका विरोध कर रहे हैं। श्री अंसारी ने बताया कि सर्वोच्‍च न्‍यायालय में भी इसे चुनौती दी गयी है। बसपा के सभी सांसद आज इस बिल के विरोध में राष्‍ट्रपति को ज्ञापन सौंपेंगे। सांसद अफजाल अंसारी ने आम लोगों से अपील किये हैं कि सरकार के इस बिल का विरोध में शांतिपूर्वक सत्‍याग्रह के माध्‍यम से अपना विरोध दर्ज करायें और संविधान तथा लोकतंत्र की रक्षा में अपना योगदान दें।

'