Today Breaking News

गाजीपुर: 19 ओवरलोड वाहनों के खिलाफ हुई कार्रवाई

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सुहवल ओवरलोड वाहनों के संचालन पर सख्ती से रोक लगाने के जिलाधिकारी के आदेश के बाद परिवहन विभाग हरकत में आ गया है। शनिवार को एआरटीओ थाना प्रभारी निरीक्षक के साथ ओवरलोड वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बालू, गिट्टी और कोयला लदे 19 वाहनों का चालान कर संबंधित थाने को सुपुर्द दिया। जबकि इन वाहनों पर 13 लाख 62 हजार जुर्माना ठोंका गया। इस कार्रवाई से ओवरलोड वाहन चालकों में अफरा-तफरी मची रही।

एआरटीओ राम सिंह ने प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा और पुलिस कर्मियों के साथ शनिवार की भोर से लेकर दोपहर तक अभियान चलाया। इस दौरान ओवरलोड वाहनों के धर-पकड़ का कार्य किया गया। एआरटीओ श्री सिंह ने बताया कि विभिन्न मार्गों पर अभियान के दौरान बालू, गिट्टी और कोयला लदे कुल 19 ओवरलोड वाहनों को पकड़ गया। 15 बालू लदे ट्रकों को सीज करने की कार्रवाई की गई। पकड़े गए वाहनों को संबंधित थाने को सुपुर्द कर दिया गया। वाहनों पर 13 लाख 62 हजार रुपये का जुर्माना ठोंका गया। 

कहा कि ओवरलोड वाहनों के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा। संचालन पाए जाने पर इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उधर इस अभियान के कारण वाहन चालकों एवं उनके स्वामियों में खलबली मची रही। सभी इस कार्रवाई से बचने के लिए जांच टीम का अपने सूत्रों के जरिए लोकेशन लेते रहे। तमाम चालक वाहनों को विभिन्न मार्गों के किनारे खड़ा कर रफूचक्कर हो गए ताकि कार्रवाई की जद में न आ सके। ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अधिकारियों के इस कार्रवाई की लोगों में चर्चा होती रही है। चर्चाओं में यह बात प्रमुखता से शामिल रही कि अधिकारी कुछ ही दिनों तक ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान चलाते हैं। इससे बात में स्थिति फिर से जस की तस हो जाती है। यदि लगातार ऐसे वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया जाए तो शायद ओवरलोड वाहनों के संचालन पर पूरी तरह से रोक लग सकती है।
'