गाजीपुर: नेकी की दीवार पर जरूरतमंदों की उमडी भीड़
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर बुधवार को एस0पी0 आफिस के बगल में कचहरी रोड पर ’नेकी की दीवार नाम’ से सामाजिक कार्यकर्ता विवेक कुमार सिंह ’शम्मी’ के नेतृत्व में स्टाल के दूसरे दिन लगाकर गरीबों, असहायों और जरूरतमंदों को सर्दी के मौसम में शाल, स्वेटर, पैन्ट-शर्ट, टोपी, जूता इत्यादि वितरित कराया गया। यह कार्यक्रम में 12दिसम्बर तक चलेगा। श्री सिंह ने बताया कि आज के कार्यक्रम में शहर भर के गणमान्य नागरिक व्यापारी, कर्मचारी व गृहिणी महिलाओ ने बढ़-चढ़कर सहयोग किया और अपने इस्तेमाल न आने वाले नए-पुराने कपड़ों को नेकी की दीवार के नाम से लगे स्टाल पर भेजने का काम किया।
आज सुबह जब जरूरत मंद लोगों को जानकारी हुई की नेकी की दीवार नाम से कचहरी रोड पर ठंड के मौसम में इस्तेमाल होने वाले गर्म कपड़ों का, जूतों का का वितरण किया जा रहा है तो सैकड़ों की संख्या में सुबह से ही लोग स्टाल पर पहुँचने लगे और अपनी-अपनी जरूरत का सामान ले जाने का काम करने लगे। स्टाल पर मौजूद वालेन्टियर्स ने सामान देने के साथ-साथ लोगों को यह बताया कि जो लोग लाभार्थी है वो लोग अगर अपने अगल-बगल किसी भी ऐसे जरूरत मंद को जिसके पास ठंड से बचने के लिए कपड़ा न हो उसे बताने का काम करें और स्टाल पर भेजने का काम करें।
जिससे जितने भी छूटे हुए लोग है उन सब की मदद की जा सकें। श्री सिंह ने बताया कि दिनांक 12दिसम्बर को शाम 4ः00 बजे तक यह स्टाल कचहरी पर लगा रहेंगा। इसके बाद इसकी जगह को बदलकर स्टेशन रोड पर ले जाने काम किया जायेगा और यह प्रयास किया जायेगा कि हर जरूरत मंद को जनसहयोग से मिले सामानों को उस तक पहुँचा दिया जायेग। आज इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से संदीप यादव, इमरान, कंुवर विरेन्द्र सिंह, पंकज यादव, मयूर साई, संजीव सिंह बाबी, संतोष सिंह व्यवसायी, इन्दीवर वर्मा, मनीष पाण्डेय, धर्मेन्द्र सिंह, बृजेश यादव आदि लोग उपस्थित थे।