Today Breaking News

गाजीपुर: शहीद शाह आलम खान को दी गई नम आंखों से अंतिम विदाई

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर आसाम के दीमापुर में तैनात क्षेत्र के देवैथा गांव निवासी फौजी का ताबूत में बंद शव गुरूवार को गांव में पहुंचा तो कोहराम मच गया। अंतिम दर्शन के लिए दो दिनों से प्रतीक्षा कर रहे लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सैनिक सम्मान के साथ फौजी को अंतिम विदाई दी गयी। जमानियां तहसील क्षेत्र के दैवेथा गांव निवासी 25 वर्षीय शाह आलम खान उर्फ पप्पू खान पुत्र बदरूद्दीन खान सेना में सिग्नल कोर का जवान था। मौजूदा समय में वह असम के दीमापुर में तैनात थे। बीते मंगलवार की सुबह करीब 8 बजे असम प्रांत के दीमापुर में डियूटी के दौरान अचानक दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गयी।

इसके बाद सैन्य अधिकारियों ने परिजनों को फोन से घटना की सूचना दी। जिसके बाद से घर में कोहराम मच गया। पार्थिव शरीर को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लगी रही।शहीद फौजी के शव को सैनिक सम्मान के साथ आबाई कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक किया गया। जिसमें परिजन‚ गांव के लोगों सहित तहसील के अधिकारियों ने मिट्टी दी। इस अवसर पर एसडीएम सत्यप्रिय सिंह‚ सीओ शुरेष शर्मा‚ तहसीलदार आलोक कुमार‚ कोतवाल राजीव कुमार सिंह‚ उपनिरीक्षक सुनील कुमार तिवारी सहित क्षेत्र के सैकड़ों लोग सुबह से ही दैवेथा गांव फौजी के सम्मान में मौजूद रहे।

'