Today Breaking News

गाजीपुर: ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की मौत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार महिला मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के राजगंज पुलिस चौकी के पास की है। बताया जा रहा है कि भांवरकोल शेरपुर कला गांव निवासी सुनीता यादव 36 वर्ष अपने पति गोविंद यादव के साथ बाइक पर बैठकर जमानियां की तरफ से आ रही थी तभी शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के रजागंज पुलिस चौकी से 100 कदम दूरी पर ट्रक की ट्रक की चपेट में आ गई। जिसमे सुनीता की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि गोविंद यादव प्रिंट मीडिया लाइन में प्रेस रिपोर्टर है।

'