गाजीपुर: हमीद सेतु पर 30 टन भार वाले वाहनों को मिली हरी झंडी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर एनएचएआइ के अधिकारियों की रिपोर्ट पर जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य ने शुक्रवार को हमीद सेतु पर 30 टन भार क्षमता वाले वाहनों को आवागमन करने की हरी झंडी दे दी है। उन्होंने सख्त निर्देश भी दिया है कि अगर इससे अधिक भार वाले वाहन सेतु से गुजरे तो संबंधितों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीएम की ओर से हरी झंडी मिलते ही वाहनों का आवागमन भी शुरू हो गया है।
ओवरलोड वाहनों के बदस्तूर आवागमन के कारण बीते नौ दिसम्बर को हमीद सेतु में एक बार फिर से खराबी आ गई और ज्वाइंटर में दरार पड़ गए। इसको देखते हुए जिलाधिकारी तत्काल आदेश जारी करते हुए भारी वाहनों के आवागमन पर तत्काल रुप से रोक लगा दी। इसके अगले दिन एनएचएआइ के अधिकारियों ने सेतु का निरीक्षण किया। एनएचएआइ के वरिष्ठ इंजीनियर देवराज शर्मा ने बताया कि हमीद सेतु के लगभग सभी बेयरिग जर्जर हो गए हैं। इसे बदलने के लिए प्रस्ताव बनाकर उच्चाधिकारियों को भेज दिया गया है। यहां से अनुमति मिलने के बाद सभी बेयरिग को बदलने के लिए टेंडर किया जाएगा। वहीं उन्होंने सेतु के निरीक्षण के बाद इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दिया, जिस पर जिलाधिकारी 30 भार वाले वाहनों के आवागमन की मंजूरी दी है।
एनएचएआइ ने बताया है कि 30 टन भार वाले वाहन हमीद सेतु पर आवागमन कर सकते हैं। इससे अधिक भार वाले वाहन चलेंगे तो सेतु सहित वाहन व चालकों को भी नुकसान हो सकता है। इसके तहत संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया है कि इससे अधिक भार वाले वाहन कतई न गुजरें।- ओमप्रकाश आर्य, जिलाधिकारी।