ग़ाज़ीपुर: रिकॉर्डतोड़ शीतलहर से कांप उठी हड्डियां, अभी और नीचे जा सकता है पारा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर गलन का प्रकोप होने से मौसम भी दिन दिनों लोगों को दुश्वारियां दे रहा है। शनिवार की सुबह भी गलन और कोहरे की चादर में लिपटी नजर आई। छह डिग्री के करीब तापमान होने और गलन भरी ठंडी हवाओं की वजह से ग़ाज़ीपुर समेत समूचा पूर्वांचल सुबह ठंड से कांपता नजर आया। वहीं एक दिन पूर्व शुक्रवार को दोपहर में धूप खिली, लेकिन जम्मू-कश्मीर से आ रही बर्फीली हवा के झोंके से बिखर गई। गलन भरी हवा ऊनी कपड़े को छेद कर हड्डी को हिला रही थी।
लोग दिनभर कांपते रहे और शाम से रात तक न्यूनतम पारे ने गोता लगाना जारी रखा। वहीं आसमान साफ होने के कारण अधिकतम तापमान में दो डिग्री वृद्धि हुई, लेकिन न्यूनतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज हुई। मतलब साफ है, आने वाले दिनों में ठंड की मार और झेलनी पड़ेगी और यही स्थिति शनिवार काे साफ नजर आई। स्थिति यही बनी रही तो एक-दो दिन में पारा पांच डिग्री के नीचे आ सकता है।
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 29 दिसंबर को सबसे ठंडा दिन रह सकता है. मौसम विभाग ने रविवार को सबसे ज्यादा सर्द दिन रहने का अनुमान लगाया है. वहीं, अलीगढ़ में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 3.6 और अधिकतम 11.2 डिग्री सेल्यिस दर्ज किया गया था. इस बीच वाराणसी के दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ठंड में रात को रैन बसेरों का दौरा किया. उन्होंने यहां जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित किए.