Today Breaking News

ग़ाज़ीपुर: 16 घंटे बाद बहाल हुई 70 गांवों की विद्युत आपूर्ति

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सुहवल बिजली विभाग की उदासीनता से करीब 70 गांवों में पांच सौ घरों की 15 घंटे से बत्ती गुल, नहीं मिल रहा फाल्ट । बिजली विभाग के अधिकारियों की उदासीनता के कारण उपभोक्ताओं को बिजली को लेकर आये दिन भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।बेटाबर गाँव के पास 33 हजार केवीए लाइन में बीते बृहस्पतिवार की देर रात्रि को करीब 11 बजे बारिश के कारण अचानक हाईटेंशन विद्युत पोल में फाल्ट होने और इंसुलेटर के खराब होने से ढढनी एवं सुहवल स्थित ताडीघाट विद्युत उपकेन्द्र के अन्तर्गत आने वाले चवरीं,अंधारीपुर, अधियारा,खजुहां, ईजरी,मलसा, भगीरथपुर, गरूआमकसूदपुर, घाटमपुर, डुहियां, सरैयां, जबकि ताडीघाट विद्युत उपकेन्द्र के तहत आने वाले मेदनीपुर, बहलोलपुर, कालूपुर, सुहवल,बवाडा,सोनवल,रमवल,गौरा, पटकनियां, युवराजपुर, सुजानपुर, हरिश्चन्द्रपुर, बडौरा,पटखौलियां, बेमुआ,बेमुई, आदि गावों की आपूर्ति पिछले करीब 15 घंटे से बाधित रहने से उपभोक्ताओं में विभाग के प्रति आक्रोश है।कर्मचारी फाल्ट ढूढने लगे है मगर अभी तक सफलता नहीं मिली है । 

आपूर्ति बंद रहने से इस मौसम में ग्रामीणों का जीना मुहाल हो गया है। इसके कारण उपभोक्ताओं को तमाम तरह की समस्याओं से जूझना पड रहा है, बत्ती गुल होने से दर्जनों राजकीय, निजी नलकूप,पानी टंकिया पूरी तरह से शोपीश बने हुए है । इसके कारण इलेक्ट्रानिक उपकरण भी मोबाइल, टीबी, साइबर कैफे , सहज जनसेवा केन्द्र, छोटे-बड़े उद्योग धंधे,भी बन्द पडे हुए है जिसके कारण उपभोक्ताओं को नुकसान उठाना पड रहा है ।

लोगों का कहना है कि आए दिन विभिन्न समस्याओं से आपूर्ति बाधित रहती है, जो विभागीय उदासीनता को दर्शाता है । लोगों ने मांग किया कि अतिजर्जर हो चुके पोल तार की जगह नया बदला जाए ताकि लोगों को समस्याओं से जूझना न पडे । आपूर्ति बन्द होने से उपभोक्ताओं की यह कोई नई समस्या नहीं है । आए दिन लोगों को समस्याओं से जूझना पडता है । इस मामलें में विद्युत विभाग जमानियाँ उपखंड अधिकारी वी के राव ने कहा कि आई फाल्ट को दूर करने के लिए प्रयास जारी है, फाल्ट दूर होते ही विद्युत आपूर्ति जल्द बहाल कर दी जायेगी ।

'