गाजीपुर: विद्यार्थी परिषद के तत्वावधान में एक हजार छात्राएं लेगी आत्मरक्षा प्रशिक्षण
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गाजीपुर द्वारा आयोजित कार्यक्रम मिशन साहसी के संदर्भ में जिला कार्यकर्ताओं की बैठक जिला प्रमुख डॉ इंदीवररत्न पाठक के शास्त्री नगर स्थित आवास पर सम्पन्न हुई। ज्ञात हो कि विगत वर्ष से गाजीपुर में परिषद द्वारा मिशन साहसी कार्यक्रम चलाया गया। इस वर्ष भी उसकी वृहदता को बढ़ाते हुए जिले के विभिन्न शैक्षिक संस्थानों में 4000 से अधिक छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं। जिसका सामूहिक प्रदर्शन रामलीला मैदान लंका गाजीपुर में 9 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे से प्रारम्भ होगा। जिसमें 1000 छात्राएं प्रतिभाग करेंगी।
विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम समाज मे ब्याप्त विकृतियों के खिलाफ छात्राओं के अंदर के साहस को जगाने का एक अनूठा प्रयास है। विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित मिशन साहसी कार्यक्रम शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन के विषयों पर जोर देते हुए विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को सदैव अग्रसर है। बैठक में प्रदेश मंत्री सुधांशु शेखर सिंह, काशी विभाग संयोजक कामदेश्वर सिंह,जिला प्रमुख डॉ इंदीवररत्न पाठक,जिला सह संयोजक सारँग राय, जिला छात्रा प्रमुख डॉ पूजा भारत, कार्यक्रम प्रमुख डॉ शिप्रा श्रीवास्तव , नगर मंत्री शुभम साहू उपस्थित रहे।