गाजीपुर: प्रभारी मंत्री ने किया समीक्षा बैठक, बिजली विभाग को दी हिदायत, कहा गर्मी की तैयारी जाड़े में कर लें
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर राज्य मंत्री संसदीय कार्य/ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास विभाग, उ0प्र0 शासन आनन्द स्वरूप शुक्ल की अध्यक्षता में शनिवार को रायफल क्लब सभाकक्ष में जनपद के प्रमुख अधिकारियों संग जनपद में चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम पिछली बैठक की कार्यवृत्ति की चर्चा की गयी। समीक्षा बैठक मे उन्होने विद्युत, लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग,आयुष्मान योजना शौभाग्य योजना, शौचालय , प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना, स्वच्छ पेयजल,खाद्य सुरक्षा,कानून व्यवस्था, नई सड़को का निर्माण, विद्युत,प्रधानमंत्री फसल बीमा, आई0सी0डी0एस0, छात्रवृत्ति, पेंशन, कन्या सुमगला योजना, वेसिक शिक्षा,फसल बीमा जनपद मे खाद/बीज की उपलव्धता के सम्बन्ध मे समीक्षा की गयी।
जनपद मे कानून व्यस्था की समीक्षा मे बताया गया कि इस जनपद मे दहेज, हत्या, अपहरण, के ज्यादातर घटनाओं का पर्दाफास कर लिया गया है शेष पर शीघ्र ही खुलासा कर लिया जायेगा। यातायात माह के सफल संचालन हेतु जगह-जगह कैम्प लगाया गया एवं नियमो का पालन कराये जाने हेतु विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया जिससे इसका प्रभाव अब दिखने लगा है अब लोगो ने हेल्मेट पहनना शुरू कर दिया है। स्कूल कालेजो मे भी यातायात नियमो के सम्बन्ध मे जानकारी दी गयी। विद्युत विभाग की समीक्षा मे बताया गया कि अब ट्रान्सफार्मरो की कोई कमी नही है वर्तमान मे फाल्ट की भी समस्या नही मिल रही है। मंत्री ने कहा कि अगले दो माह के अन्दर गर्मी शुरू होते ही ट्रान्सफार्मरो की समस्या आ सकती है इस हेतु पहले से ही ट्रान्सफार्मरो के रिपेयर की समुचित व्यवस्था कर लिया जाय तथा जनपद में जहॉ-जहा विद्युत तार जर्जर अवस्था में है उसे ततकाल चिन्हित करते हुए बदलने का निर्देश दिया।
मुख्य मंत्री शादी योजना की समीक्षा मे सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि इसमे अधिक पारदर्शिता बरतने की जरूरत है। जहां भी सामुहिक शादी का आयोजन किया जाय वहां धार्मिक रीति रिवाज को ध्यान मे रखते हुए आम पत्र तथा अन्य शादी के अवसरो पर प्रयुक्त होने वाले सामानो को अवश्य रखा जाय तथा मांगलिक गीतो को भी बजाया जाय। छात्रवृत्ति की समीक्षा मे बताया गया कि सस्पेक्टेड डाटा स्कूलो को भेज दिया गया है सही होने पर कार्यवाही पूर्ण कर दी जायेगी।
दिव्यांगों को दिये जाने हेतु निर्धारित दिन को प्रमाण पत्र निर्गत किये जाने वाले स्थान पर विकलांग पेंशन से सम्बन्धित विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने का निर्देश दिया जिससे दिव्यांगो को पेंशन के लिए भटकना न पड़े। नहरो की सिल्ट सफाई के सम्बन्ध मे बताया गया कि कार्य प्रारम्भ करा दिया गया है समय से इसका कार्य पूर्ण करा लिया जायेगा। इस अवसर पर जिलधिकारी ओम प्रकाश आर्य, पुलिस अधीक्षक अरविन्द चतुर्वेदी , विधायक मुहम्मदाबाद अलका राय, विधायक जमांनियां सुनिता सिंह, विधायक सदर संगीता बलवन्त मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया, अपर जिलाधिकारी वित्त तथा समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।