Today Breaking News

गाजीपुर: डीएम ने जिले के दो अफसरों पर की बड़ी कार्यवाही, मचा हड़कंप

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य ने ब्लाक संगठक, प्रादेशिक विकास दल/प्रभारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी, गाजीपुर अजीत सिंह, एवं नागेन्द्र सिंह, वरिष्ठ सहायक जिला युवा क0 एव प्रा0वि0दल अधिकारी, गाजीपुर को पत्र प्रेषित कर निर्देश दिया है कि दिनांक 16 दिसम्बर, 2019 को प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन पेंशन योजना की समीक्षा की गयी। उक्त समीक्षा के दौरान आप अनुपस्थित रहे आपके विभाग के विरष्ठ सहायक नागेन्द्र सिंह उपस्थित रहे। नागेन्द्र सिंह से आपकी अनुपस्थिति के सम्बन्ध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि आप सैदपुर विभागीय कार्य से गये है। आपके मोबाईल पर वरिष्ठ सहायक के माध्यम् से सैदपुर जाने का कोई स्पष्ट कारण नही बताया गया। 

आपके कार्यालय के वरिष्ठ सहायक नागेन्द्र सिंह द्वारा कोई स्पष्ट जानकारी नही दी गयी और विभागीय कार्यो के बारे में उन्हे भी कोेई जानकारी नही है। आप द्वय का उक्त कृत्य शासकीय कार्य के प्रति लापरवाही तथा उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना है, जिसके लिए आप दोनेां ही प्रथमदृष्टया दोषी है। उपरोक्त के परिप्रेक्ष्य में आप द्वय का वेतन वित्तीय वर्ष 2019-20 तक की अवधि के लिए आहरण पर रोक लगायी जाती है तथा निर्देशित किया जाता है कि उपरोक्त के सम्बन्ध में अपना स्पष्टीकरण 03 दिन में प्रेषित करें। निर्धारित अवधि मे स्पष्टीकरण्सा प्राप्त न होने की दशा मे यह समझा जायेगा कि आपको कुछ नही कहना है और तद्नुसार आपके विरूद्ध प्रतिकूल दृष्टिपात करने के अतिरिक्त अन्य कोई विकल्प नही रहेगा।

'