गाजीपुर: सर्राफा व्यवसायी का बैग छीनकर भाग रहे दो लुटरों को मुहल्लेवासियों ने पकड़कर की धुनाई
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सर्राफा व्यवसायी से बैग छीनकर भाग रहे पल्सर सवार दो बदमाशों को मुहल्लेवासियों ने पकड़ लिया और जमकर उनकी धुनाई करने लगे। घटना की जानकारी मिलते ही रजांगज चौकी प्रभारी राजेश बहादुर सिंह अपने हमराही सिपाही बलवीर सिंह के साथ मौके पर पहुंच गये और किसी तरह मुहल्लेवासियों से दो बदमाशों को छुडा़कर अपने साथ कोतवाली ले आये। बताया जाता है कि शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के नवाबगंज मुहल्ला निवासी मनोज वर्मा पुत्र विश्वनाथ वर्मा मंगलवार की सुबह करीब 9 बजे अपनी दुकान खोलने नखास पहुंचे।
दुकान के शटर में चाभी लगाते समय पल्सर सवार दो बदमाश धमक पड़े और उनका बैग छीनकर भागने की कोशिश किये लेकिन मनोज से हाथापाई होने लगी। शोर मचाने पर अगल-बगल के लोग मौके पर पहुंच गये और दोनों बदमाशों की जमकर धुनाई करने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को मुहल्लेवासियों के चंगुल से छुडा़कर कोतवाली लायी। इस मामले में शहर कोतवाल धनंजय मिश्रा ने जब दोनों से पूछताछ किया तो दोनों ने अपना नाम बाराबंकी जनपद के जलालपुर गांव निवासी मुस्तफा अली पुत्र शोहराब अली व मध्यप्रदेश के पिपरहियां निवासी जैहिल अली है। इनके पास से एक काले रंग की पल्सर बाइक बरामद की गयी है। खबर लिखे जाने तक पुलिस अभी पूछताछ कर रही है।