गाजीपुर: सेना के वीर जवान विनोद राजभर को मिले शहीद का दर्जा- डा0वीरेंद्र यादव
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर गुरुवार को जंगीपुर विधायक डॉ वीरेंद्र यादव जिलाधिकारी से मिलकर हाल ही में इलाज के दौरान मृत हुए सेना के जवान विनोद राजभर को शहीद का दर्जा दिलाए जाने के मांग की। विधायक डॉ वीरेंद्र यादव ने बताया कि बर्फीली पहाड़ियों में देश की सीमा की सुरक्षा के दौरान घायल हुए सेना के जवान विनोद राजभर की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। जनपद के इस वीर जवान को शहीद का दर्जा दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सरकार से हमारी मांग करते हैं कि विनोद राजभर को शहीद का दर्जा देते हुए शहीदों के परिजनों को मिलने वाली सारी सुविधाएं और मदद मुहैया कराई जाए। इसके अलावा भी सपा विधायक ने डीएम तथा एसपी से व्यक्तिगत मुलाकात करते हुए विभिन्न जनसमस्याओं के समाधान की बात कही।