गाजीपुर: विद्यालय के मध्याह्न भोजन में दूध पीने के बाद छात्र बीमार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर प्राथमिक विद्यालय सादात प्रथम में बुधवार को मध्याह्न भोजन में मिश्रित दूध पीने से कई बच्चे बीमार हो गए। पांच बच्चों को घर पहुंचने पर उल्टियां और दस्त शुरू हो गए। देर शाम तक उनकी हालत बिगड़ गई तो परिजन डाक्टरों के पास लेकर भागे। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जांच में फूड प्वाइजिनंग की शिकायत बताई। पांच के अलावा अन्य आधादर्जन बच्चों पर भी दूध पीने के बाद बीमारी का असर होने की सूचना मिली। परिजनों ने शिक्षाअधिकारियों को मामले से अवगत कराते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। मामले में शिकायत के बाद जांच को खंड शिक्षाअधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरा मामले की जानकारी ली।
बस स्टैंड के समीप स्थित प्राथमिक विद्यालय सादात प्रथम में पंजीकृत 185 में से उपस्थित 140 छात्र-छात्राओं को मीनू के अनुसार बुधवार को तहरी और दूध दिया गया था। एमडीएम का खाना खाकर रोजाना की तरह बच्चे घर चले गये। इसी बीच वार्ड संख्या 11 महमूदपुर के करीब आधा दर्जन बच्चों को उल्टी-दस्त होने लगा। सभी बच्चे कक्षा एक में पढ़ने वाले हैं। जिनमें प्रियांशु, राशि राजभर, किशन, संजना व साहिल शामिल हैं। इनकी तबीयत खराब होने पर पहले तो परिजनों ने सोचा कि ठंडक के कारण ऐसा हो रहा है। जब सभी बच्चों के परिजन निजी चिकित्सक के यहां एक-एक कर पहुंचने लगे तो उनका माथा ठनका। नगर को दो निजी चिकित्सकों के यहां देर रात तक उनका उपचार कराया गया।
शिकायत अभिभावकों ने खण्ड शिक्षाधिकारी राजेश सिंह से फोन पर की। अभिवावकों ने परिषदीय विद्यालयों में खाना के नाम पर हो रही खानापूर्ति का विरोध करते हुए गुरुवार को स्कूल पर पहुंच कर हंगामा किया। जानकारी पाकर खण्ड शिक्षाधिकारी राजेश सिंह ने स्कूल पहुंचकर वास्तविकता का पता लगाया। बच्चों के अलावा प्रियांशु की मां मीना देवी, राशि की मां बबिता, किशन की दादी शीला देवी के साथ ही वार्ड एक के सभासद शशिकांत भारती, डा. कैलाश भारद्वाज आदि ने बच्चों के उल्टी-दस्त की शिकायत की। खण्ड शिक्षाधिकारी ने बताया कि फिलहाल सभी बच्चे ठीक हैं, लेकिन उन पर नजर रखी जा रही है।
उन्होंने बताया कि 140 में से मात्र पांच बच्चों की तबीयत खराब होने का कोई और भी कारण हो सकता है। शिकायत करने वाले सभी बच्चे एक ही मुहल्ले के हैं। सभी बच्चों के स्वास्थ्य की जांच कराई जाएगी। उन्होंने हेडमास्टर सत्यभामा दीक्षित को चेतावनी देते हुए कहा कि सभी बच्चों का पूरा ख्याल रखें।
बच्चों को दिया गया था पैकेट का दूध
सादात। प्राथमिक विद्यालय सादात प्रथम पर कार्यरत रसोइयां बिंदू व बिरंजी देवी ने बताया कि बुधवार को बच्चों को पीने के लिए पैकेट का दूध दिया गया था। दूध पीने के बाद सभी बच्चे ठीक थे। घर जाने के बाद उनकी हालत बिगड़ने की जानकारी मिली। अभिवावकों की शिकायत पर गुरुवार को हकीकत जानने के लिए खंड शिक्षाधिकारी राजेश कुमार सिंह विद्यालय पहुंचे। फिलहाल बच्चों की तबीयत पहले से बेहतर बताई जा रही है।