गाजीपुर: जिला स्तरीय जूनियर फुटबाल प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में रेवतीपुर विजयी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिला स्तरीय जूनियर फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को आरटीआई मैदान में सम्मन्न हुआ। जिसमे कुल आठ टीमों ने भाग लिया। पहला मैच एनएसआर रेवतीपुर व पटखनी के बीच खेला गया। जिसमे रेवतीपुर ने शुरु से ही अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। एनएसआर के गौतम ने 21वें मिनट में गोलकर टीम को एक शून्य से आगे बढ़ाया। मैच के द्वितीय हाफ में जनमेजय के शानदार खेल ने इस स्कोर को तीन गोल लगातार कर मैच को चार-शून्य से जीत लिया। दूसरा मैच उतरौली व अटवा फतेहपुर के बीच खेला गया। दोनों ही टीमों में कांटे का मुकाबला देखने को मिला ।
मैच समाप्त होने तक बराबरी पर रहा। अंतत: मैच ट्राई ब्रेकर में पहुंचा और मैच अटवा फतेहपुर ने तीन-दो से मैच को जीतकर विजेता रहा। तीसरा मैच एफसी हंसराजपुर व स्टेडियम एकादश-ए के बीच खेला गया दोनों टीमों ने शानदार मुकाबले में मैच को ड्रा खेला। बाद में पांच-पांच मिनट का मैच कराया गया। जिसमे स्टेडियम-ए ने मैंच दो-एक से जीत दर्ज किया। प्रतियोगिता का का आखिरी मैच नवीन स्टेडियम-बी और जय भारत क्लब पकड़ी के बीच खेला गया। मैच का स्कोर ट्राई ब्रेकर में स्टेडियम-बी ने तीन-दो से जीत दर्ज की। प्रतियोगिता के मुख्य डा. एमडी सिह व विशिष्ट अतिथि समाजसेवी शम्मी सिहं रहें। मैच के रेफरी का कार्य समीर एवं अमन लाईन मैन क्रमश: हसीम व सीबू रहे। प्रतियोगिता में क्रिडाधिकारी लक्ष्मीशंकर सिंह, उप क्रिडाधिकारी जवाहिर यादव एवं समस्त कोच उपस्थित रहे। प्रतियोगिता फुटबाल कोच संगीता यादव के देख-रेख में सम्पन्न हुआ।