गाजीपुर: रेलवे स्टेशन पर तलाशी अभियान, खंगाली ट्रेनें
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर औड़िहार जंक्शन पर गुरुवार को पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों में आंशिक तनाव के चलते रेलवे अलर्ट पर रहा। शहर से लेकर देहात तक के स्टेशनों पर सतर्कता बरती गई। गाजीपुर सिटी, औढ़िहार, दिलदारनगर, जमानियां, गहमर, भदौरा में चेकिंग अभियान चलाया गया। यात्रियों के सामान से लेकर कपड़ों तक की सघन तलाशी ली गई। संदिग्धों से कड़ी पूछताछ की गई साथ ही कुछ लोगों से गंतव्य के बारे में भी पूछा गया। जीआरपी और आरपीएफ ने ट्रेनों में भी तलाशी ली। नागरिकता कानून समेत कई मुददों के बीच रेलवे यात्रियों की सुरक्षा के प्रति सचेत दिखा।
प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर समाजवादी पार्टी के द्वारा आयोजित धरना-प्रदर्शन के मद्देनजर कानून व्यवस्था अनुपालन में आरपीएफ, जीआरपी और स्थानीय कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने जगह-जगह सघन चेकिंग अभियान चलाया। औड़िहार रेलवे स्टेशन पर आने व जाने वाली विभिन्न ट्रेनों में ज्वलनशील व विस्फोटक पदार्थ के साथ ही संदिग्ध दिखने वाले लोगों की तलाशी ली गयी। फ्लेटफॉम पर संदिग्ध लोगों की सूचना रेल कर्मियों सहित स्थानीय पुलिस को देने का सुझाव दिया। यात्रियों के समान की तलाशी भी ली गई।इस अभियान में जीआर पी प्रभारी सुरेश कुमार साहनी, आरपीएफ इंस्पेक्टर नरेश कुमार मीणा, कांस्टेबल सुधीर राय, राजेश सिंह, रामकुमार यादव, पुलिस लाइन से राजेंद्र गुप्ता, शिवप्रकाश, इरफान अहमद,आरपीएफ के उपनिरीक्षक वीरेंद्र कुमार, देवानन्द राय, कृष्ण गोपाल यादव, सिविल पुलिस से उपनिरीक्षक वीएन पटेल, कमलेश कुमार, योगेश यादव कमल यादव शामिल रहे।