गाजीपुर: समाजवादी पार्टी में महिलाओं के भागीदारी की मुहिम सैदपुर विधानसभा से शुरु
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर समाजवादी पार्टी में महिलाओं कि भागीदारी व सक्रियता बढ़ाने की मुहिम शुरु हो गया है। इसका पहला शुभारंभ सैदपुर के विधायक सुभाष पासी ने किया। इस संदर्भ में सुभाष पासी ने गाजीपुर न्यूज़ टीम को बताया कि महिलाओं को राजनीति में भागीदारी बढ़ाने के लिए वह सदैव पक्षधर रहे हैं। उन्होने बताया कि जबसे वह जिले में सक्रिय राजनीति में आये हैं तब से वह महिलाओं को संगठन में भागीदारी के लिए प्रयास किये हैं।
जिसके फलस्वरुप सबसे ज्यादा बूथ और सेक्टर प्रभारी महिलाएं सैदपुर विधानसभा में हैं। उन्होने कहा कि आने वाले समय में वह विधानसभा अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष पद पर भी महिलाओं को बैठाने का प्रयास करेंगे। उन्होने कहा कि इस बार ठंड में सेक्टर और बूथ प्रभारी महिलाओं के हाथों से लगभग तीन हजार शालों का वितरण किया गया है। उन्होने कहा कि महिलाओं के वोट की शक्ति को पहचानना होगा। तभी समाजवादी पार्टी फिर से सत्ता में आयेगी। उन्होने कहा कि महिलाओं के समाजवादी पार्टी में भागीदारी के हिमायती मुलायम सिंह और अखिलेश यादव हैं। वह सदैव संदेश देते हैं कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में महिलाओं को समाजवादी पार्टी से जोड़ा जाये।