गाजीपुर: जान जोखिम में डाल पढ़ने जाते है स्कूली बच्चे
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर विकास खण्ड सैदपुर में एक ऐसा गांव है जिस गांव के नौनिहाल बच्चे जान जोखिम में डालकर एक्सप्रेस ट्रेनों के बीच रेल पटरी पार कर प्रतिदिन स्कूल पढ़ने जाते आते है। गाज़ीपुर जौनपुर जिलों के बीच सीमा पर बसा सराय सुल्तान ग्रामसभा का प्राथमिक विद्यालय इस गांव के बाहर रेल लाइन पार बनाया गया है। रेलवे लाइन के पार बनाया गया है। प्राथमिक विद्यालय और गांव के मध्य तेज रफ्तार रेल गाड़ियां दौड़ती है। डबल रेल ट्रैक बनाने से ट्रेनों का आवागमन अधिक और तीव्र हो गया है। धड़ धड़ाती हुयी ट्रेनों के बीच बच्चे दौड़कर रेल लाइन पार कर रोज स्कूल से घर आते जाते है। इसलिए बच्चे स्कूल के समय जान जोखिम में डालकर इन पटरियों को पार करते है। सैदपुर खंड शिक्षा अधिकारी को दो वर्ष पूर्व ही लिखित रूप से इस समस्या की सूचना दे दी गयी है जिसका अभी तक कोई निराकरण नही हुआ। ग्राम प्रधान नन्हे यादव सहित गांव के अविभावकों का कहना है कि जल्द कोई वैकल्पिक मार्ग नही बनाया गया तो हमलोग अपने बच्चों का जान खतरे में डाल कर पढ़ने के लिए नही भेजेंगे।।