Today Breaking News

गाजीपुर: सड़क पर नाले के पानी से राहगीर परेशान

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर रौजा ओवरब्रिज के निचे से कालोनी में जाने वाले मार्ग में पानी भरा हुआ है। इस मार्ग में पानी भरने से सैकड़ो लोगों के आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस मार्ग से चंदन नगर के सैंकड़ो घरों का आवागमन होता है। वहीं सड़क पर पानी लगने से दुकानदारों को काफी नुकसान हो रहा है। नालों के जाम हो जाने से नालों का पानी सड़क पर फैल गया है, वहीं सड़क के टूटने से गड्ढों में पानी भर गया है। इन गड्ढों में कई बार साइकिल व बाइक सवार गिर भी गए है, लेकिन कोई अधिक चोटिल नहीं हुआ है। सड़क पर पानी लगने से दुकानदारों व कालोनिवासियों में आक्रोश है। दुकानदारों ने बताया कि सड़क के खराब होने व पानी लगने से ब्रिकी खत्म हो गया है। इसे लेकर कई बार उच्चाधिकारियों से इसे बनवाने के लिए वार्ता किया गया, लेकिन इस पर किसी का भी ध्यान नहीं है। इस सड़क पर गंदे पानी लगने से मच्छरों का भी प्रकोप बढ़ गया है। इसे लेकर दुकानदारो व कालोनिवासियों में आक्रोश भरा हुआ है।

'