Today Breaking News

गाजीपुर: पालिटेक्निक परीक्षाओं में नही होगी नकल- कैबिनेट मंत्री कमल रानी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर प्रदेश सरकार की प्राविधिक शिक्षा कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण ने गाजीपुर न्यूज़ टीम को बताया कि पालिटेक्निक परीक्षाओं में एकदम नकल नही होगा। इसके लिए हर स्‍तर पर तैयारी की गयी है। परीक्षा कक्ष में लगे सीसी कैमरे का लिंक मुख्‍यालय से जोड़ा गया है। नकल माफियाओं के खिलाफ कठोर कार्यवाही होगी। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्राविधिक शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षा की गुणवत्ता कैसे बढे़, सरकार इस दिशा में काम कर रही है। शिक्षा की गुणवत्ता व रोजगार एक दूसरे से जुडा विषय है। जब शिक्षा में गुणवत्ता होगी तो रोजगार भी आसानी से उपलब्ध होगा। 

मंत्री ने आगे कहा कि हम साफ सुथरी और पारदर्शी व्यवस्था बना रहे है, जिसके कारण किसी भी प्रकार की कोई समस्या नही आएगी। सरकार के प्रति लोगों का भरोसा बढ रहा है। वह बुधवार की देरशाम सादात के मरदापुर स्थित डा.बीआर अम्बेडकर पालिटेक्निक कालेज में आयोजित दीक्षांत समारोह में मेधावियों को प्रमाण पत्र और मेडल देने के बाद संबोधित कर रही थीं। कृष्ण सुदामा ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन के चेयरमैन डा. विजय कुमार यादव ने मंत्री को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। 

मंत्री ने चेयरमैन डॉ विजय यादव के छोटे भाई एवं ग्रुप के सह निदेशक धर्मेन्द्र यादव के विवाह के प्रीतभोज में वर-वधू को आशीर्वाद भी दिया। इस कार्यक्रम में केन्द्र सरकार के पूर्व मंत्री मनोज सिन्हा, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजा वर्मा, सत्यदेव ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के निदेशक डा. सानन्द सिंह, काशीनाथ ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन के निदेशक संजय यादव, आचार्य बलदेव पीजी कालेज पतरही के मैनेजमेंट गुरु अनिल यादव, डॉ. विजय बहादुर यादव, जिला पंचायत सदस्य धर्मदेव यादव, चेयरमैन प्रतिनिधि राजनाथ यादव, प्रिंसिपल इंजीनियर दिलीप राठौर, इंजीनियर एके श्रीवास्तव, डॉ. जेएस यादव, सद्दाम हुसैन, राजेश शर्मा समेत अनेक संस्थाओं के प्रबन्धक व राजनेता उपस्थित रहे।

'