Today Breaking News

गाजीपुर: महामना और अटल जी की सोच को आत्मसात करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी- मनोज सिन्हा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर आज अद्भुत संयोग है कि मैं अपनी जन्मभूमि पर दो महापुरुषों भारत रत्न, महामना मदन मोहन मालवीय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनके जन्मदिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा हूँ। इन दोनों महापुरुषों का मेरी प्रज्ञा और मेरे जीवन की दिशा निर्धारण में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उक्त बातें पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने आज मदन मोहन मालवीय इंटर कालेज सिखड़ी में पं मदन मोहन मालवीय जी के 159वें तथा पुर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के 95 वें  जन्मदिन को सुशासन दिवस के रुप मे आयोजित कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते कही। 

उन्होंने कहा कि महामना मालवीय जी द्वारा स्थापित काशी हिंदू विश्वविद्यालय से ही मैंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और वही मेरे राजनैतिक जीवन की भी शुरुआत हुयी।  उन्होंने आगे पूर्व प्रधानमंत्री जी का स्मरण करते कहा कि जब मैं पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ा और तब भी जब मैं पहली बार सांसद बना हमारे नेता अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री बने। वाजपेयी जी के समय जो दो राजनीतिक धारायें कांग्रेस समर्थक और उसकी विरोधी समाजवादी धारा चली आ रही थी, उन्होंने उन दोनों को छोड़ तीसरी राष्ट्रवादी धारा चुनी। जिसकी राह उस समय बहुत कठिन थी। अटल जी युवावस्था और विचारधारा के प्रति निष्ठा के विकास का भी यही काल खंड था। आगे कहा कि महामना और मालवीय जी में एक और बात जो मुझे बड़ी स्पष्ट दिखती है, वह यह है कि इन दोनों का चिंतन उतना ही बहुआयामी था। 


जितना कि भारतीय जनमानस का रहा है। उन्होंने कहा कि महामना और अटल जी की सोच को आत्मसात करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। संबोधन के अंत मे उन्होंने अटल जी की कविता “बाधायें आती है आयें, घिरे प्रलय की घनघोर घटायें पावों के नीचे अंगारे, सिर पर बरसे यदि ज्वालायें, निज हाथों में हँसते हँसते, आग लगाकर चलना होगा कदम मिलाकर चलना होगा। से अपना व्यक्तव्य समाप्त किया। 

इससे पूर्व उन्होंने महामना और अटल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम को एमएलसी केदारनाथ सिंह ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, विद्यालय प्रबंधक पारसनाथ राय, विजयशंकर राय, कृष्णबिहारी राय, प्रभुनाथ चौहान, रामनरेश कुशवाहा, मुराहु राजभर, सुनील सिंह, प्रवीण सिंह, अच्छेलाल गुप्ता, भाजपा आईटी विभाग के जिलासंयोजक कार्तिक गुप्ता, मनोज राय, चतुर्भुज चौबे, अशोक पांडेय, सरोज मिश्रा, नीतू जायसवाल, मनीष वर्मा, अचल सिंह आदि अन्य लोग उपस्थित रहें।


'