गाजीपुर: बदलाव की प्रक्रिया पहले अपने आप से हो- मनोज सिन्हा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर नगर के लंका मैदान में शाहफ़ैज़ पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों और अभिभावकों को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते मनोज सिन्हा ने कहा कि प्रत्येक अभिभावक की यह इच्छा होती है कि उनका बच्चा श्रेष्ठ विद्यार्थी बने। ये शिक्षकों के ऊपर निर्भर है कि जो हम पढ़ा रहे है वह बच्चे सिख लें। इससे गाजीपुर में शिक्षा क्षेत्र में बड़ा बदलाव होगा। उन्होंने छात्रों को विशेष रूप से कहा कि बड़े सपनें जरूर देखें लेकिन उसको पूरा करने के लिए कठोर परिश्रम और एकाग्रता आवश्यक है। पूर्व मंत्री ने अपने विद्यार्थी जीवन के दौरान सीखे गये फार्मूले को सअक्षर सुनाकर सबको स्तद्ध कर दिया कि चार दशक बाद भी पूर्व रेल राज्य मंत्री को अंकगणित का फार्मूला याद था। पूर्व रेल राज्य मंत्री ने कहा कि देश अवसरों और चुनौतियों से भरा हुआ है।
जिसमें आपको डट कर खड़े रहना है और राष्ट्र के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है। उन्होंने महात्मा गांधी के एक प्रसंग का जिक्र करते कहा कि जो बदलाव आप देखना चाहते है उसकी शुरुआत आप स्वयं से करें। जिससे आपकी शुरुआत को बल मिलेगा। उन्होंने आगे कहा कि भारत महापुरुषों और विद्वानों का देश है। बच्चों को हर पंद्रह दिन पर चाणक्य, अब्दुल कलाम, राधाकृष्णन, प्रेमचन्द्र और आर्यभट्ट आदि लोगो की जीवनी और उपलब्धियों के बारे में अवश्य पढ़ायें। जिससे वह भारतीय संस्कृति से जुड़े रहकर उसके प्रति जागरूक हो। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अनेक मनमोहन कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। विद्यालय के प्रधानचार्य ने स्मृति चिन्ह देकर माननीय मनोज सिन्हा जी का सम्मान किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से पुलिस अधीक्षक अरविंद चतुर्वेदी, सीडीओ हरिकेश चौरसिया, पूर्व नपा अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, रासबिहारी राय, अजय कुशवाहा, भाजपा आईटी विभाग के जिलासंयोजक कार्तिक गुप्ता, अभिनव सिंह, ओपी तिवारी, शशांक राय, शिवम राय, जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा सहित आदि अन्य लोग उपस्थित रहें।