ग़ाज़ीपुर: वांछित फरार आरोपी भागने की नियत से छत से कूदा, तभी पुलिस ने धर दबोचा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर हत्या के प्रयास के मामलें में वांछित एवं महीनों से फरार चल रहे आरोपी रामानंद चौबे पुत्र शिवानंद चौबे निवासी ढढनी भानमल को आज सुहवल थाना पुलिस ने धर दबोचा। जरिए मुखबिर मिली सूचना पर कि आरोपी किसी बडी वारदात को अंजाम देने के उद्देश्य से अपने घर आया हुआ है और कहीं जाने की फिराक में है, इसके तुरंत बाद हरकत में आए प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा, उपनिरीक्षक सत्यनारायण यादव, कांस्टेबल दिलीप, बलवंत यादव एवं मंजेश सहित अन्य पुलिस बल के साथ बताए गये स्थान के लिए रवाना हुए ।
पहुंची पुलिस ने आरोपी के घरों को चारों तरफ से घेर तलाशी शुरू कर दी ।वहीं आरोपी को जब पुलिस आने की सूचना मिली तो वह भागने की फिराक में छत के सहारे कूदने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने आरोपी को हल्की मुठभेड़ के बाद दबोच लिया गया। मालूम हो कि बीते तीन नवम्बर की भोर में करीब चार बजे आरोपी रामानन्द चौबे घर में बैठे अपने बडे भाई एवं सेना में कार्यरत जवान कृष्णानंद चौबे जो छुट्टी पर घर आया था उसके ऊपर प्रतिबन्धित पिस्टल से फायर झोंक दिया, लेकिन गोली के मिस्स होने से फौजी भाई बच गया ।
घटना के बाद खुद को पकड़े जाने के डर से भाग गया भागते वक्त उसके हाथ से पिस्टल गिर गया जबकि लगी मैगजीन को निकालकर वह भाग गया, इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस को परिजनों ने उसके पास से गिरी पिस्टल को पुलिस को सौंप दिया, वहीं आरोपी के पिता शिवानंद चौबे ने अपने छोटे पुत्र रामानंद चौबे के खिलाफ अपने बड़े लड़के कृष्णानंद चौबे पर जानलेवा हमले के मामले में हत्या के प्रयास का तहरीर दी जिसके आधार पर पुलिस ने हत्या के प्रयास आर्स्म एक्ट का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी।