Today Breaking News

गाजीपुर: अमन चैन के लिए डीएम व एसपी ने किया धर्मगुरुओं और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य एवं पुलिस अधीक्षक डा0 अरविन्द चतुर्वेदी ने नागरिकता संसोधन अधिनियम के भ्रान्तियों को दूर करने के उद्देश्य से धर्मगुरूओं एवं जनप्रतिनिधियों के पदाधिकारियों के साथ जनपद मे शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के सम्बन्ध मे रायफल क्लब सभागार, गाजीपुर में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में बताया गया कि नागरिकता संशेाधन अधिनियम या सिटीजनशिप अमेन्डमेन्ट एक्ट मात्र 06 धाराओं का और 03 पन्नों का छोटा सा एक्ट है। 

इसके माध्यम से भारत के तीन पड़ोसी देशों पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से 06 समुदायों (हिन्दू, सिक्ख, बौद्ध जैन, पारसी और ईसाई) के लोगों को जिनका इन देशो में धार्मिक आधार पर उत्पीड़न किया गया और जिसकी वजह से वो अपना देश छोड़कर भारत में शरणार्थी बनकर आ गये। ऐसे लोगों को भारत की नागरिकता देने की प्रक्रिया को आसान बनाया गया है। ये एक्ट किसी भी भारतीय नागरिक चाहे वह किसी भी धर्म, मजहब या जाति का हो, किसी तरह से सम्बन्धित नहीं है। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सभी जनमानस एवं जनप्रतिनिधियों से अपील किया है कि आप अपने जनपद मे शान्ति व्यवस्था बनाये रखने मे सहयोग दें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, समस्त उपजिलाधिकारी एवं जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

'