गाजीपुर: पराली जलाने के आरोप में 10 किसानो पर मुकदमा दर्ज, हार्वेस्टर सीज
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर बाराचंवर करीमुद्दीपुर थाना क्षेत्र के चार गांव के 10 किसानों के खिलाफ पुलिस ने पराली जलाने का मुकदमा दर्ज किया एवम् हार्वे शटर सीज करते हुए चालक के विरूद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कर कारवाई मे जूट गयी। सोमवार की शाम पुलिस ने क्षेत्र में किसानों दृरा जलाई जा रही पराली को लेकर काफी चौकस दिखीं व पराली जलाने वाले किसान शिवमुरत राय गांव सोनबरसा रामबिलास यादव रामधयान यादव गांव फतुललाहपुर जितेन्द्र राय जगत नरायण राय जयप्रकाश राय वंश नारायण राय विनोद राय अजीत राय गांव खरडीहा परदुमन राय न्यू उर्फ उंचाडिह गांव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर धारा 188 ,278, 290,291 मे निरुद्ध किया। खेत मे चल रहे हार्वे शटर चालक गुरूमुख सिंह थाना खुटार जनपद शाहजंहापुर के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए हार्वे शटर को सीज कर दिया। प्रभारी थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि पराली जलाने वाले बख्से नहीं जायेंगे।