गाजीपुर: सदर विधायक के पति से ठेकेदार को पंगा लेना पड़ा महंगा, उच्च स्तरिय टीम ने किया जांच, निर्माण सामग्री को भेजा लैब
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सदर विधायक डा. संगीता बलवंत के पति डा. अवधेश से ठेकेदार को पंगा लेना महंगा पड़ा। रविवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता पीके शरद व सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता राजेश शर्मा के नेतृत्व में एक उच्चस्तरिय जांच दल चिलार व कुसुम्हीकला पहुंची। जांच टीम ने ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा कराये जा रहें नाली, खड़ंजा के कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियो ने निर्माण कार्य प्रयुक्त सामग्री व निर्माण स्थल पर पुरानी ईंटो का प्रयोग का भी सैम्पल लिया। इस संदर्भ में अधिकारियो ने बताया कि प्रयुक्त सामग्रियो का सैम्पल ले लिया गया है, लैब से रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई होगी।
ज्ञातव्य है कि पिछले दिनो त्वरित योजना के तहत आरईडी विभाग के ठेकेदार पांडेय इंटर प्राईजेज के मालिक से विधायक के पति डा. अवधेश से साइड पर विकास कार्यो में अनियमितता को लेकर झड़प हो गया इसके बाद ठेकेदार ने विधायक के पति पर कमीशन का आरोप लगाते हुए डीएम व एसपी को शिकायती पत्र लिखा। इसके बाद डा. अवधेश ने भी पलटवार करते हुए प्रशासनिक अधिकारियो से मिलकर निर्माण कार्यो में गड़बड़ी की बात बताई, जिसपर जिलाधिकारी ने तत्काल उच्चस्तरिय टीम गठीत कर जांच के लिए मौके पर भेज दिया। जांच के दौरान सदर विधायक डा. संगीता बलवंत स्वंय निर्माण स्थल पर मौजूद थी।