गाजीपुर: वॉलीबॉल में लायंस की टीम प्रथम
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर ब्लाक मुख्यालय स्थित मार्टिन चिल्ड्रेन एकेडमी में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ थानाध्यक्ष शैलेश सिंह यादव ने फीता काटकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इसके बाद आयोजित विभिन्न खेलों में छात्र-छात्राओं ने अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
वॉलीबॉल में लायंस की टीम प्रथम व टाइगर हाउस की टीम दूसरे स्थान पर रही। वहीं बैलून रेस में ओमजी वर्मा प्रथम, संतोषी दितीय, आर्य पटेल तीसरे पर रही। जलेबी रेस में लायंस की कुंजी वर्मा प्रथम, देवांशी राय द्वितीय, आरोही उपाध्याय तृतीय रहीं। जलेबी रेस में अंकित यादव लायंस प्रथम, पैंथर की निशा यादव दूसरा तथा आस्था देवी पे तीसरा स्थान प्राप्त किया। जंपिंग रेस में लायंस के शिवम यादव प्रथम, किशन प्रथम, राज भारती द्वितीय स्थान और दिव्यांशी यादव तीसरे स्थान पर रहीं। फ्रॉग रेस में जरीना खान प्रथम, आदिती खान दूसरे व अमन भारती तीसरे स्थान पर रहीं। खो-खो में टाइगर हाउस ने लायन को पराजित कर प्रथम स्थान पाया।
इस मौके पर विद्यालय के निदेशक संजय सिंह बबलू, प्रबंधक अवधेश कुमार पांडेय, प्राचार्य रणवीर कुमार, विनय वर्मा, भगवंत यादव, मनोज प्रजापति, विनय राय, मंजू यादव, अंजली राय सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहे।