गाजीपुर: लालसा इंटरनेशनल वार्षिकोत्सव के अभिनंदन कार्यक्रम में ग्रामीण डिजिटल प्रतिभा ने अपने प्रतिभावों का मनवाया लोहा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जनपद के आखिरी छोर पर स्थित लालसा इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम अभिनंदन में प्रतिभावान छात्रों को अपने प्रतिभा को स्टेज पर प्रस्तुति करते देखकर यही लगता था कि इस बंजर क्षेत्र में गांव-गिरांव के डिजिटल प्रतिभावों ने एक सतरंगी इंद्रधनुष की संरचना की है। जिसका मुकाबला शहरो के बड़े विद्यालय भी नही कर पायेंगे। इस कालेज के चेयरमैन अजय यादव ने अपने भगीरथ प्रयास से कुछ वर्षो में ही लालसा ग्रुप को शिक्षा के क्षेत्र में बुलंदी पर पहुंचा दिया है। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के संस्थापक अवधू सिंह यादव एवं श्रीमती लालसा यादव एवं निदेशक अजय यादव के द्वारा दीप प्रज्वलनके के बाद सरस्वती वन्दना के साथ प्रारंभ हुआ ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री ओम प्रकाश सिंह जी ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम सेभ वाटर को काफी सराहा और कहा कि यदि हम आज नहीं सोचे तो भविष्य में हम पानी के लिए संघर्ष करेगे। डॉ. सानन्द सिंह ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम वृक्ष बचायेंगे को देखकर कहा कि वृक्ष हमारे लिए अनमोल धरोहर है और यदि हम इन्हें नहीं बचायेंगे तो भविष्य में हम प्राण वायु आक्सीजन के लिए तरसना पडेगा । समारोह में पूर्व सपा जिलाध्यक्ष नन्हकू यादव एवं खाकी बाबा इंटर कॉलेज के प्रबन्धक अशोक सिंह जी ने सम्बोधित किया ।
विद्यालय के बच्चों ने स्वागत गीत के बाद लुग्गी डांस, कव्वाली, देश भक्ति गीत, पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संदेश देने वाला गीत से नो टू प्लास्टिक, मॉर्डन अकबर, शिव तांडव आदि मनमोहक कार्यक्रमों को प्रस्तुत कर लोगों का मन मोहा ।इस अवसर पर कृष्ण सुदामा ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूशन के उपनिदेशक ई.धर्मेन्द्र यादव जी, ज्ञानेंद्र यादव ज्ञानू जी प्रगतिशील समाजवादी लोहिया वाहिनी प्रदेश सचिव , एस वी एम इंटर कॉलेज के प्रबंधक अजय सहाय ज़ी ,रामदूत इन्टरनेशनल स्कूल के प्रबंधक सुरेन्द्र यादव जी एवं प्रधानाचार्य आशीष प्रधान जी , एवं सन साइन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक विपिन सिंह जी ,एस.एस.पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य एस एस शर्मा, क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगों एवं अभिभावकों ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत नृत्य कार्यक्रमों को प्रोत्साहित किया ।
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक सत्य प्रकाश पांडेय एवं विमल कुशवाहा ने सभी से वृक्ष रोपण, जल संरक्षण करने का आग्रह किया, कार्यक्रम के समापन में विद्यालय के प्रधानाचार्य वासुदेव सिंह यादव ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए वन्देमातरम के साथ समापन किया!