गाजीपुर: कुशवाहा महासम्मेलन दलीय सीमाएं तोड़कर मौर्यवंशियों ने रचा इतिहास
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर दलीय सीमाएं तोड़कर मौर्यवंशियों ने कुशवाहा महासम्मेलन में भाग लेकर शनिवार को इतिहास रच दिया। कुशवाहा महासम्मेलन के आयोजक राजेश कुशवाहा भले ही समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं इसके बावजूद कुशवाहा बंधुओं ने सारे गिले-शिकवे भूलकर, सारी बातों को नजरअंदाज कर दल के सीमाओं को तोड़ते हुए करीब 15 से 20 हजार के बीच मौर्यवंशी एमजेआरपी स्कूल पहुंचे। भीड़ के तादात को देखकर सारे दलों के लोग दांतों तले अंगुली दबा लिये कि पहली बार मौर्यवंशियों ने कुशवाहा महासभा के बैनर तले इकट्ठा होकर अपनी ताकत का ऐहसास कराया है।
इस महासम्मेलन में पूर्व विधायक उमाशंकर कुशवाहा के नेतृत्व में बड़ी तादात में बसपा से जुड़े मौर्यवंशियों ने भाग लिया वहीं पूर्व एमएलसी बृजभूषण कुशवाहा के नेतृत्व में भाजपाई कुशवाहों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इसके अलावा बड़ी तादात में ग्राम प्रधान, जिला पंचायत सदस्य, बीडीसी, ब्लाक प्रमुख व शिक्षक, बुद्धिजीवियों ने भाग लिया। सबका उद्देश्य एक था जबतक मौर्यंवंशियों में एकता नही होगी, शिक्षा का विकास नही होगा तबतक समाज का विकास नही हो सकता है। भारी भीड़ से गदगद राजेश कुशवाहा ने कहा कि खराब मौसम के बावजूद बड़ी तादात में कुशवाहा भाइयों की उपस्थिति इस बात का प्रतीक है कि सभी भाई समाज के विकास के लिए जागरुक हैं।