Today Breaking News

गाजीपुर: शौचालय निर्माण में लापरवाही, ग्राम विकास अधिकारी निलंबित

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मनरेगा, स्वच्छ शौचालय व पीएम आवास (ग्रामीण) योजना में लापरवाही किए जाने पर कासिमाबाद ब्लाक के असना एवं गोपालपुर के ग्राम विकास अधिकारी विकास कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। निलंबन की अवधि के दौरान वह डीडीओ कार्यालय से संबद्ध रहेंगे। वहीं पूरे मामले की जांच के लिए मुहम्मदाबाद खंड विकास अधिकारी को नियुक्त किया गया है। डीडीओ की इस कार्रवाई से संबंधितों में खलबली मची हुई है।

कासिमाबाद के असना एवं गोपालपुर में वर्ष 2019-20 में मनेरगा, शौचालय व पीएम आवास योजना में जमकर लापरवाही बरती गई है। इस संबंध में डीडीओ समेत सभी उच्चाधिकारियों ने कार्य में सुधार लाने का निर्देश दिया। इसका संबंधितों पर कोई असर नहीं हुआ। दोनों गांवों के ग्राम विकास अधिकारी विकास कुमार ही है। असना में न तो शौचालय का निर्माण सही से हो रहा है और न ही प्रधानमंत्री आवास का। ग्रामीणों ने इसकी अधिकारियों से कई बार शिकायत की। वहीं गोपालपुर में तो शौचालय का निर्माण चल ही नहीं रहा है। लगातार मिल रही शिकायत पर कुछ दिनों पूर्व डीडीओ ने विकास कुमार को कड़ी हिदायत भी दी थी कि कार्य में सुधार लाओ वरना कड़ी कार्रवाई की जाएगी। लेकिन विकास कुमार बार-बार अधिकारियों के आदेश की अवहेलना करते रहे। इस पर डीडीओ ने विकास कुमार को निलंबित करते हुए अपने कार्यालय से संबद्ध कर दिया है। मुहम्मदाबाद खंड विकास अधिकारी सुशील सिंह को मामले की जांच का निर्देश दिया है। 

लगातार निर्देश के बावजूद कार्य में सुधार न होना व उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना पर असना व गोपालपुर के सचिव विकास कुमार को निलंबित किया गया है। अन्य गांवों में भी शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं को समय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है। अगर किसी ने भी लापरवाही की तो सभी के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।-भूषण कुमार, जिला विकास अधिकारी।
'