गाजीपुर: हादसा का शिकार हुए जेई, बालबाल बचे
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सुहवल थाना अन्तर्गत कालूपुर गांव के पास ताड़ीघाट बारा हाईवे पर रेलवे प्लांट के पास करीब तीन बजे एक भयानक हादसे के दौरान लक्जरी कार सवार बिजली विभाग के अवर अभियंता बाल-बाल बच गए। जबकि इस हादसे में नई एक्सयूवी कार के परखच्चे उड़ गए। मालूम हो कि प्रकाश नगर विद्युत उपकेंद्र पर तैनात अवर अभियंता अविनाश कुमार रेवतीपुर की तरफ से अपनी नई एक्सयूवी कार ड्राइव करते हुए गाजीपुर की तरफ जा रहे थे, तभी तो सुहवल थाना से आगे ताड़ीघाट बारा हाईवे पर कालूपुर गांव के सामने नवनिर्मित हाईवे कार्यदायी संस्थान के कर्मचारियों द्वारा पिकअप पर मशीन जेनरेटर के सहारे प्रेशर मशीन के जरिए हाईवे पर सुरक्षात्मक आवागमन के लिए सेफ्टी रिबन व गार्ड लगा दर्जनों मजदूरों द्वारा सफेद पट्टी लगाने के कार्य में लगे थे।
इसी दौरान अवर अभियंता जो अपनी नई लक्जरी चार पहिया वाहन को लेकर रेवतीपुर की तरफ से गाजीपुर बेकाबू तेज रफ्तार जा रहे थे। इसी दौरान अचानक हाईवे पर सफेद पट्टी बना रहे प्लांट की पिकअप में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिसके कारण एक्सयूवी का अगला हिस्सा जहां पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं प्लांट की पिकअप का पिछला हिस्सा, मशीन आदि क्षतिग्रस्त हो गया, हालाकिं इस हादसे में सभी लोग बाल-बाल बच गये। इस मामलें में प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा ने बताया कि प्लांट के कर्मचारियों की तरफ से अभी किसी तरह की कोई लिखित सूचना अवर अभियंता के खिलाफ नहीं मिली है। अगर मिलती है, तो कार्रवाई की जायेगी।