गाजीपुर: बेखौफ बदमाशों ने बाइक सवार से लूट लिए सिकड़ी, नगदी और मोबाइल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर करण्डा थाना क्षेत्र के चोचकपुर गाज़ीपुर मार्ग पर खिदिरपुर भट्ठा के पास लुटेरों ने बाइक सवार से लूट की घटना को दिया अंजाम। बताया जा रहा है कि पीड़ित अखिलेश गुप्ता पुत्र स्व हीरालाल गुप्ता निवासी ग्राम शुवापुर(चोचकपुर)शाम साढ़े आठ बजे मोटरसाइकिल से जंगीपुर ननिहाल से घर वापस आ रहे थे, कि भट्ठा के पास एक मोटरसाइकिल पर सवार चार लोगों ने ओवरटेक करके रोक लिया।जिनका मुँह बधा हुआ था लाठी डंडा लिये हुए थे।
बताया कि सोने की सिकड़ी,पर्स समेत दस हजार रुपये,मोबाईल व बाइक की चाभी लूटकर फरार हो गये।छिनैती की घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को देकर एफआईआर दर्ज करा दी गयी है। ब्राह्मणपुरा चट्टी से लेकर मेहरौली मोड़ तक लगभग चार किमी में इस प्रकार की इस प्रकार की घटनाएं लोगों के साथ शाम के समय हो रही है। इसी दूरी के बीच में चहारन चट्टी पर बनी पुलिस चौकी अभी लोकार्पण का इंतजार कर रही है। यदि पुलिस चौकी पर कार्यान्वित हो जाती तो सम्भवतः ये घटनाएं रोकी जा सकती है।