गाजीपुर: अपहरण और दुष्कर्म के फरार आरोपी के घर चस्पा हुई कुर्की की नोटिस
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सुहवल थाना क्षेत्र के एक गाँव में बीते करीब चार माह पूर्व नाबालिक दलित छात्रा के अपहरण, उसके साथ दुष्कर्म, सहित विभिन्न मामलों में फरार चल रहे वांछित आरोपी पार्थ उर्फ बोली बिन्द पुत्र रामजीत बिन्द निवासी मिर्जापुर को न्यायालय द्वारा बार बार नोटिस जारी कर उपस्थित होने का निर्देश देने के बावजूद हाजिर न होने पर अपर सत्र न्यायाधीश एडीजे प्रथम ने आरोपी के खिलाफ कुर्की की धारा 82 के तहत बीते 21 दिसम्बर 2019 को नोटिस जारी कर दिया ।
जिसके उपरांत आज दोपहर प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा, उपनिरीक्षक सत्यनारायण यादव भारी महिला /पुरूष आरिक्षियों संग आरोपी के घर मिर्जापुर पहुंचे, जहाँ भारी पुलिस बल देख एकबारगी लोग सहम गये । पुलिस ने उस दौरान फरार वांछित की जगह-जगह तलाश किया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका । जहां बाद पुलिस ने आज आरोपी के घर एवं अन्य जगहों पर न्यायालय द्वारा जारी कुर्की की नोटिस चस्पा की गई,साथ ही पुलिस अब फरार आरोपी के ऊपर ईनाम घोषित करने की तैयारियों में जुट गई है ।
इसके उपरांत पुलिस ने पूरे गाँव में मुनादी कराई,इसको लेकर गाँव में तरह-तरह की चर्चाएँ होने लगी, कुर्की की नोटिस चस्पा के दौरान ग्रामीणों की काफी भीड इकट्ठा हो गई ।मालूम हो कि बीते सितम्बर माह के प्रथम सप्ताह में थाना क्षेत्र के ही एक गाँव में स्कूल जा रही एक नाबालिक छात्रा का उक्त युवक ने सरेआम अपहरण कर लिया ।उसके बाद उसके साथ अज्ञात स्थान पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म कर उसे बेसुध हालत में छोड दिया, किसी तरह घर वापस आने पर छात्रा ने परिजनों को पूरी आपबीती बताई ।
जिसके बाद परिजनों ने पिडित छात्रा को सीधे थाने ले गये जहाँ उसके पिता के तहरीर के आधार पर पुलिस ने मिर्जापुर गाँव के पार्थ उर्फ भोलू बिन्द के खिलाफ अपहरण, दुष्कर्म, पाक्सो एक्ट, एसी एसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने के साथ ही पिडित को मेडिकल मुआयना के लिए. महिला जिलाचिकित्सालय भेंज दिया एवं आरोपी की तलाश में जुट गई लेकिन आज तक आरोपी बार-बार नोटिस के बावजूद हाजिर नहीं हुआ ।वहीं पुलिस अब फरार आरोपी के ऊपर ईनाम घोषित करने की तैयारी में जुटने के साथ ही उसके घर की चल/अचल संम्पत्तियों कुर्की के अगले तैयारियों में जुट गई है ।
इस मामले में प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा ने बताया कि मामले में फरार आरोपी को न्यायालय के द्वारा बार-बार नोटिस जारी करने के बाद हाजिर ना होने पर कुर्की की नोटिस जारी कर दी गई जिसके आधार पर आज उसके घर एवं अन्य जगहों पर नोटिस चस्पा करने के साथ ही मुनादी कराई गई, बताया कि अगर एक-दो दिनों में आरोपी न्यायालय में नहीं हाजिर होता है तो कुर्की की अगली कार्रवाई की जाएगी।