गाजीपुर: 25 हजार ईनामी गैंगेस्टर सोनू बिंद को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर कोतवाली पुलिस शनिवार की रात्रि में आदर्श गांव के पास गश्त कर रही थी तभी एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जिसपर पुलिस ने उसे दौडा़कर पकड़ लिया। पकड़ा गया युवक शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के सकरा गांव निवासी सोनू बिंद पुत्र नन्हकू बिंद है जो लूट व गैंगेस्टर में वांछित है तथा इसके उपर 25 हजार का ईनाम भी घोषित था। पकड़ने वाली टीम में गोराबाजार चौकी इंचार्ज अशोक कुमार मिश्रा, रजागंज चौकी प्रभारी राजेश बहादुर सिंह व विशेश्वरगंज चौकी इंचार्ज प्रवीण यादव हैं। जमातलाशी के दौरान इसके पास से एक तमंचा, खोखा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।