Today Breaking News

गाजीपुर: दो चरणों मे निकलेगी गंगा यात्रा, डीएम ने अधिकारियों को दिये निर्देश

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर उ0प्र0 मे 01 जनवरी से लेकर 05 जनवरी के मध्य गंगा यात्रा एक साथ दो चरणों मे निकाली जा रही है एक चरण विजनौर से प्रारम्भ होकर कानपुर मे यात्रा पहुचेगी दूसरा दल बलिया जनपद से यात्रा प्रारम्भ करेगा और 05 जनवरी को कानपुर मे दोनो दल मिलेगे। इस अवसर पर आयोजित बैठक मे जिलाधिकारी ने कहा कि नमामि गंगे कार्यक्रम राष्ट्रीय महत्व का बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम है इसे सभी अधिकारी गम्भीरता से लें एवं शासनादेश के अनुसार जो जिम्मेदारियां दी गयी है उसे बखूबी निभावें। कही पर किसी प्रकार की कटिनाई आ रही हो तो मुझसे से सम्पर्क किया जा सकता है। 


सैदपुर से लेकर भांवरकोल तक गंगा नदी के किनारे कुल 105 गांवों मे जो भी शासन की योजनाएं है उनको पूर्णतया लागू किया जाय। उन्होने किसानों से अपील किया कि वे रासायनिक खाद एवं कीटनाशक दवाओं का प्रयोग न करें जैविक खादो का प्रयोग करें, खुले मे शौच न करें, परम्परागत कुम्हारी कला को प्रोत्साहित करें एवं पर्यावरण की दृष्टि से उनसे निर्मित सामानो को ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करें। गांव के किनारें नेहरू युवा केन्द्र एवं खेल विभाग, युवा कल्याण विभाग, खेलकूद को प्रोत्साहित करें एवं गंगा के किनारें के गांवों मे खेलो को बढावा दें। इस अवसर पर समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

'