गाजीपुर: केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने सीडीएफयूपी के महामंत्री सुरेश गुप्ता के खिलाफ खोला मोर्चा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की बैठक मंगलवार को भट्ट कटरा मिश्रबाजार में की गयी। जिसकी अध्यक्षता नागमणि मिश्रा ने किया। जिसमे महामंत्री बृजेश पांडेय ने सीडीएफयूपी के महामंत्री सुरेश गुप्ता के आगमन और संस्था से निष्कासित पदाधिकारियों से मिलना और संस्था के वर्तमान पदाधिकारियों को सूचित न करना यह संस्था के नियमों का उल्लंघन है। जो व्यक्ति सदन को सर्वोच्च मानता है लेकिन सदन के नियमों का पालन नही करता है। इसकी हम निंदा करते हैं। जिसपर सभी केमिस्ट भाइयों ने अपना आक्रोश व्यक्त किया।
महामंत्री सुरेश गुप्ता आजकल प्रदेश को बाटने का काम कर रहे हैं। सीडीएफयूपी के संगठन मंत्री सुधीर अग्रवाल के द्वारा मांगे गये हिसाब को न देकर उनके विरुद्ध जिले-जिले घूमकर षड़यंत्र रच रहे हैं। यह उनका कर्तव्य है कि वह हिसाब दें। हिसाब मांगना कहां से संस्था विरोधी कार्य है। यह कोई भी मांग सकता है। अगर किसी भी सदस्य को दिक्कत है तो दोबारा संस्था का हिसाब दे सकते हैं।
अभी कुछ दिनों पहले की घटना है एआईओसीडी के अध्यक्ष जेएस सिंदे का यूपी में आगमन हुआ था जिसका सुरेश ने प्रदेश के सभी इकाईयों को बुलाकर लखनऊ एयरपोर्ट पर काला झंडा दिखाया और उन्होने जो गाजीपुर में 23 दिसंबर को किया वह न्यायसंगत है। इसमे इनकी दोहरी मानसिकता का पता चलता है। सत्यप्रकाश प्रोपराईटर कष्णा इंटरप्राइजेज को संस्था विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाये जाने के कारण इनको छह साल के लिए निष्कासित किया गया। संस्था में होने वाले वार्षिक छुट्टियों पर चर्चा की गयी। सभी अवकाश का यथावत रखा गया। बैठक में सुनील कुमार श्रीवास्तव, विपिन बिहारी मिश्रा, मुकेश श्रीवास्तव, अजय सर्राफ, बृजकिशोर, अभय, अतुल, राकेश, अन्नू राय, मुरारी केडिया आदि मौजूद थे।