पूर्वांचल में बदला मौसम का मिजाज, कहीं रिमझिम कहीं झमाझम बारिश
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर पूर्वांचल में गुरुवार की दोपहर बाद अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। कहीं झमाझम तो कहीं रिमझिम बारिश हुई। पश्चिमी विक्षोभ को इसके पीछे कारण बताया जा रहा है। सुबह से ही आकाश में हल्के बादल दिखाई दिए। शाम को ठंडी हवा भी चल रही थी। शाम में बूंदाबादी शुरू हो गई। अगले दो दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बने रहने की उम्मीद है। अधिकतम तापमान 23.6 और न्यूनतम 12.6 डिग्री सेल्सियस रहा। वातावरण में नमी की मात्रा 93 फीसदी रही। वाराणसी के साथ ही भदोही, मिर्जापुर में तेज बारिश हुई। गाजीपुर और मऊ में हल्की बारिश हुई। मौसम वैज्ञानिकों का कहना कि पश्चिमी विक्षोभ कोल्ड फ्रंट से गुजर रहा है। इसके क्लीयर होने के बाद न्यूनतम तापमान में कमी आएगी। ठंडी हवा भी चलेगी। सुबह के वक्त कोहरा रहेगा। मौसम का यह क्रम जारी रहेगा। 15 दिसंबर के बाद से न्यूनतम तापमान में और कमी आएगी।