Today Breaking News

गाजीपुर: सुशासन दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिवस

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी का 95 वाँ जन्म दिवस पूर्व जिला महामंत्री राघवेन्द्र सिंह के आवास पर सुशासन दिवस के रूप में धुम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर वक़्ताओं ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री, जननायक अटल बिहारी वाजपेयी जी दुर दर्शी प्रधानमंत्री थे उनके नेतृत्व में भारत विश्व में महाशक्ति के रूप में उभरा चाहे वह पोखरण परीक्षण हो या कारगिल युद्ध रहा है, वक़्ताओ ने कहा कि अटल जी 27 दलौ का गठबन्धन कर के अपने नेतृत्व में प्रधानमंत्री स्वर्णिम सड़क योजना जैसे योजनाओं का लाभ भारत को मजबूत बनाने का कार्य किया।  


कार्यक्रम में प्रमुख रुप से पूर्व प्रदेशमंत्री भाजयुमो योगेश सिंह, पूर्व नगर अध्यक्ष रास बिहारी राय, अमर नाथ दुबे, समरेन्द्र सिंह, आई टी विभाग के संयोजक कार्तिक गुप्ता, ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम में  मुख्य रूप से सेक्टर संयोजक कुवर रूपेश सिंह, वरुण गुप्ता विक्की, विवेक सिंह, रवि त्रिपाठी, अमित मोहन पाण्डेय, प्रदीप पाण्डेय, राजन त्रिपाठी, सतीश पाण्डेय, कृष्ण कुमार सिंह, सहित प्रमुख कार्यकर्तागण उपस्थिति रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने तथा संचालन सूर्य प्रकाश यादव सूर्या ने किया तथा आभार ज्ञापन पूर्व  जिला महामंत्री राघवेन्द्र सिंह ने किया।

'