ग़ाज़ीपुर: थमने का नाम नही ले रहा एसडीएम के खिलाफ वकीलों का आक्रोश
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर बार एसोसिएशन सेवराई तहसील से आवश्यक बैठक अशोक कुमार सिंह एडवोकेट की अध्यक्षता में संपन्न हुई । जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि उपजिलाधिकारी जमानियां द्वारा अधिवक्ताओं को जेल भेजने की धमकी तथा प्रियंका रेड्डी के समर्थन में भारत बंद में तहसील सेवराई के अधिवक्ता भी शामिल रहेंगे वहीं सेवराई तहसील के अधिवक्ताओं ने जमानियां उपजिलाधिकारी के वकीलों के जेल भेजने की धमकी से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने गुरुवार को न्यायिक कार्यो से विरत रहते हुए तहसील मुख्यालय पर गोलबंद होकर जमानिया एसडीएम के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए अनशन- प्रदर्शन भी किया । इस मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह एडवोकेट ,सचिव मनोज कुमार पांडेयएडवोकेट, दयाशंकर सिंह एडवोकेट, गोरखनाथ यादव एडवोकेट, जयप्रकाश तिवारी , महेंद्र नाथ पांडेय, जितेंद्र कुमार एडवोकेट , रामजी राय एडवोकेट , पारस राम एडवोकेट , ज्ञानसागर एडवोकेट ,आशुतोष राय एडवोकेट ,एनामुल खान एडवोकेट आदि लोग उपस्थित रहे ।