गाजीपुर: एडीओ पंचायत का इलाज के दौरान निधन, दी गई श्रद्धान्जलि
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर बिरनो विकासखंड अंतर्गत कार्यरत एडीओ पंचायत नरेंद्र कुमार दुबे का आज सुबह इलाज के दौरान निधन हो गया। एडीओ पंचायत के निधन की सूचना मिलते ही ब्लॉक के तमाम कर्मचारी और अधिकारियों ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है। बिरनों ब्लॉक प्रमुख प्रवीण यादव ने बताया कि नरेंद्र कुमार दुबे की तबीयत खराब होने पर उन्हें वाराणसी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। जहां आज सुबह उन्होंने अंतिम सांसें ली। ब्लाक परिसर में एक शोक सभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।