Today Breaking News

गाजीपुर: इंटर कालेज गहमर के एनसीसी कैडेटों ने रैली निकालकर स्वच्छता का दिया संदेश

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर गहमर इंटर कालेज गहमर के एनसीसी कैडेटों ने प्लास्टिक, कचरा प्रबंधन व दुष्प्रभाव को लेकर शुक्रवार को जागरुकता रैली निकाली। इस दौरान लोगों को प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट से संबंधित जानकारी देने के साथ ही स्वच्छता के प्रति सचेत किया गया। रैली स्कूल से निकलकर बस स्टैंड, थाना, गंगा मार्ग के रास्ते हनुमान चबूतरा होते हुए गंगा नदी स्थित नरवा घाट पर पहुंची। वहां पर सीढ़यिों व घाट की साफ-सफाई की गई। प्लास्टिक हटाएं जीवन बचाएं, प्लास्टिक होता है जहर मानवता के लिए है कहर, जीवन को खुशहाल बनाना है प्लास्टिक को दूर भगाना है आदि नारे लगाते एनसीसी कैडेट चल रहे थे। प्रधानाचार्य मारकंडेय यादव ने कहा कि खुद सफाई कर दूसरों के लिए भी जागरूक करें। एनसीसी कंपनी के कमांडर लेफ्टिनेंट विजय यादव ने कहा कि अगर सभी लोग जागरूक हो जाएंगे तो देश से गंदगी का नामोनिशान मिट जाएगा। सूबेदार रामकुमार, हवलदार गणेश, जीएस कुशवाहा, रविकांत, शिवपाल मौर्या, धनपाल यादव, कृष्ण कुमार, मनोज कुमार, संजना कुमारी, रीमा सिंह, शिवांगी आदि थे।

'