गाजीपुर: ट्रैक्टर की चपेट में आने से किशोर की मौत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर ट्रैक्टर की चपेट में आने से किशोर का इलाज के दौरान मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार कासिमाबाद थाना क्षेत्र के मिरानपुर गांव निवासी शिवम यादव 15 वर्ष पुत्र सुब्बन यादव शुक्रवार की देर रात सड़क किनारे खड़ा था तभी तेज गति से आ रही ट्रैक्टर की चपेट में आ गया जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। परिजनों ने उसे आनन-फानन उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान शिवम की मौत हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।