Today Breaking News

ग़ाज़ीपुर: ड्यूटी छोड़ वकालत करता मिला सफाईकर्मी, डीपीआरओ ने रंगे हाथ दबोच किया निलंबित

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर शनिवार को कासिमाबाद ब्लाक के धरवां गांव में तैनात सफाईकर्मी विध्याचल राम को डीपीआरओ ने कासिमाबाद तहसील परिसर में वकालत की प्रैक्टिस करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। ग्राम प्रधान व एडीपीआरओ के साथ मौके पर पहुंचे डीपीआरओ ने तत्काल प्रभाव से उसे निलंबित करते हुए एडीपीआरओ को उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में एफआइआर दर्ज कराने का निर्देश दिया। डीपीआरओ अनिल सिंह ने बताया कि धरवां गांव का सफाईकर्मी विध्याचल राम अपना काम न कर, वकालत कर रहा था। कासिमाबाद तहसील उसे रंगेहाथ दबोचा गया। 


उसको निलंबित करने के साथ ही जालसाजी, धोखाधड़ी, शासकीय कार्य किए बगैर फर्जी तरीके से वेतन आहरण करने पर कार्रवाई की जा रही है। जो भी सफाईकर्मी अगर ऐसा कर रहे हैं, उन्हें चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी। मालूम हो कि कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के खेताबपुर निवासी सफाईकर्मी विध्याचल राम करीब तीन वर्षों से धरवां गांव में तैनात है। आरोप है कि विध्याचल राम कासिमाबाद में बतौर अधिवक्ता प्रैक्टिस करता है और कभी ड्यूटी पर नहीं जाता है। यही नहीं, वह ग्राम प्रधान व सचिव को डरा-धमका कर अपने पेरोल पर हस्ताक्षर करवाकर प्रत्येक माह वेतन भी आहरित करा लेता था। डीपीआरओ को काफी दिनों से इसकी शिकायत मिल रही थी। इस पर उन्होंने रंगे हाथ सफाईकर्मी को दबोचने की रणनीति बनाई।

'