गाजीपुर: पूरे परिवार के साथ जा रहे थे घर तभी आग के शोले में तब्दील हुई स्कार्पियो, जाने फिर क्या हुआ...
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर कासिमाबाद चौराहे के पास एक स्कॉर्पियो अचानक आग के शोले में तब्दील हो गई। गनीमत रही कि आनन फानन सभी सवार बचा लिए गए। थानाध्यक्ष कासिमाबाद ने बताया कि बड़ेसर थाना क्षेत्र के ढोटारी निवासी अजय पांडेय स्कार्पियो से अपने परिवार के साथ गाजीपुर से घर वापस जा रहे थे। रास्ते में कासिमाबाद चौराहे से 100 मीटर की दूर रसड़ा मार्ग पर गाड़ी खड़ी कर परिवार के कुछ लोग बाहर निकले ही थे कि इसी दौरान स्कार्पियो में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। थोड़ी ही देर में पूरी स्कार्पियो आग के गोले में तब्दील हो गई। आग देख उसमें सवार महिलाएं और बच्चे कूद कर बाहर निकल आए। स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। स्कॉर्पियो में कुल 7 लोग सवार बताए जा रहे हैं। संजोग अच्छा रहा की सभी सवार बाल बाल बच गए।