Today Breaking News

ग़ाज़ीपुर: काल बन कर आई एम्बुलेंस, बुजुर्ग की मौत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर एक फिर मौत का कारण बनी एम्बुलेंस। करीमुद्दीनपुर क्षेत्र के निहालपुर गाव निवासी बच्चन यादव (61) वर्ष रविवार की रात ताजपुर गांव के पास एम्बुलेंस के धक्के से गंभीर रूप से घायल हो गए।आनन फानन में उन्हें गाजीपुर स्थित जिला हॉस्पिटल ले जाया गया।जहाँ से वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान सोमवार को तड़के उनकी मृत्यु हो गयी। मरने की सूचना पाते ही घर मे कोहराम मच गया। पूरा परिवार वाराणसी उनके अंतिम संस्कार हेतु पहुंच गया। ज्ञात हो कि सुबह घर से अपने रिश्तेदारी के में गए थे रात को वापस लौट रहे थे कि एम्बुलेंस ने टक्कर मार दी ।

'