गाजीपुर: डीएम के सामने स्वर व व्यंजन में अंतर नहीं बता पाए बच्चे
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जमानियां परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक छात्रों के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन किस ढंग से कर रहे हैं इसका खुलासा मंगलवार को जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य के निरीक्षण के दौरान हुआ। कक्षा पांच के बच्चे स्वर और व्यंजन में अंतर नहीं बता पाए। इसके अलावा गणित के साधारण पदों की जानकारी नहीं होने पर जिलाधिकारी की त्योरी चढ़ गई। उन्होंने शिक्षकों को कड़ी फटकार लगाई। हेड मास्टर राम सिंह, सहायक अध्यापक विनोद कुमार व सुनील सिंह का वेतन रोकने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य व पुलिस अधीक्षक डा. अरविद चतुर्वेदी दोपहर बाद जनपद के बॉर्डर पर स्थित लमुई प्राथमिक विद्यालय पहुंचे और कक्षा पांच में प्रवेश किए। वहां जिलाधिकारी ने छात्र-छात्राओं से स्वर और व्यंजन में अंतर तथा गणित के साधारण पदों के बारे में पूछा तो बच्चे निरुत्तर हो गए। इस पर उन्होंने अध्यापकों को कड़ी फटकार लगाई। इसके बाद कक्षा एक में पहुंचे तो वहां आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनिता बच्चों को पढ़ा रही थीं। डीएम ने उनसे उपस्थिति पंजिका के बारे में पूछा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने बताया कि उपस्थिति पंजिका घर पर है। इस पर उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को फटकार लगाई।
इसके बाद जिलाधिकारी रसोई घर पहुंचकर रसोइयों से एमडीएम के बारे में जानकारी ली। रसोइयों ने बताया की 42 छात्रों का भोजन बना है। मौके पर 33 बच्चे ही उपस्थित रहे। एमडीएम रजिस्टर में छात्रों की संख्या बढ़ाये जाने पर प्रधानाध्यापक राम सिंह से इस बारे में पूछा कि जब प्राथमिक विद्यालय में 27 और माध्यमिक में 6 बच्चे उपस्थित हैं तो एमडीएम रजिस्टर में 42 बच्चों की संख्या क्यों दर्ज की गई हैं। इस पर प्रधानाध्यापक ने जल्दीबाजी में गलती होने की बात को स्वीकार किया। जिलाधिकारी ने चेताया कि अगली बार अगर बच्चे गलत सवाल बताए और एमडीएम रजिस्टर में गड़बड़ी मिली तो वेतन में कटौती की जाएगी। वहां मौजूद उपजिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह को समय-समय पर विद्यालयों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया।
जमानियां बलुवा संपर्क मार्ग पर लगेगा हाइट गेज बैरियर
इस दौरान अधिकारी द्वय जमानियां कोतवाली भी पहुंचे। पुलिस अधीक्षक डा. अरविद चतुर्वेदी ने कोतवाल राजीव सिंह को ओवरलोड वाहन पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया। इसके लिए जमानियां बलुवा संपर्क मार्ग पर भारी मालवाहनों को रोकने के लिए हाइट गेज बैरियर लगाया जाएगा। इसके बाद जिलाधिकारी ने पशु अस्पताल में बने अस्थाई गोवंश आश्रय केंद्र का जायजा लिया। ठंड को देखते हुए पशुओं के लिए प्लास्टिक की जगह तिरपाल लगाने का निर्देश अधिशासी अधिकारी मो. सब्बुर को दिया। इधर, केंद्रीय सड़क निधि से बने जमानियां बलुवा संपर्क मार्ग पर भारी मालवाहनों को रोकने के लिए बड़ेसर नहर पुलिया व कांशीराम कालोनी के पास हाइट गेज बैरियर लगाने के निर्देश लोक निर्माण के अधिकारियों को दिया। जिलाधिकारी का निर्देश मिलते ही लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचकर नापी का कार्य शुरू कर दिए।