Today Breaking News

गाजीपुर: वीआइपी नंबरों के रेट में भारी इजाफा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर अपने वाहन पर वीआइपी नंबर लगाने का शौक रखने वाले लोगों को अब अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी, तभी उनके अरमान पूरे हो सकेंगे। शासन द्वारा वीआइपी नंबरों के रेट में भारी इजाफा करते हुए 15-20 हजार रुपये में एलाट होने वाले नंबरों को एक लाख रुपये कर दिया गया है। इससे वेबसाइट पर सन्नाटा छाया हुआ है।


नई सीरीज में अभी तक मात्र पांच वीआइपी नंबरों का ही रजिस्ट्रेशन हुआ है, जबकि यूपी 61 एआर सिरीज में इस समय करीब 5200 संख्या चल रही है। शासन ने पहली बार दो व चार पहिया दोनों वाहनों के लिए अलग-अलग रेट निर्धारित किया है। वीआइपी नंबरों की बुकिग के लिए आनलाइन बोली लगाते समय जमकर फर्जीवाड़ा किया जाता था। मिलीभगत कर कम रुपये में ही नंबर को एलाट कर दिया जाता था। इससे हो रहे राजस्व के नुकसान को देखते हुए शासन ने रेट में भारी इजाफा कर दिया। इससे फर्जीवाड़े पर तो रोक लग गई, लेकिन दाम में महंगाई आने के कारण वेबसाइट पर सन्नाटा पसर गया है। यूपी 61 एआर की सीरीज में इस समय करीब 5200 की संख्या चल रही है। इसमें अभी तक मात्र पांच वीआइपी नंबरों का ही रजिस्ट्रेशन हुआ है। जबकि 5200 तक की संख्या में करीब 30 से 35 वीआइपी नंबर आएंगे।

चार श्रेणी में निर्धारित किए गए हैं रेट
दो व चार पहिया वाहनों के लिए वीआइपी नंबरों के रेट चार श्रेणी में निर्धारित किए गए हैं। इसमें अति आकर्षक नंबरों मे दो पहिया के लिए 20 हजार व चार पहिया के लिए एक लाख है। अति महत्वपूर्ण में दो पहिया के लिए 10 हजार व चार पहिया के लिए 50 हजार है। आकर्षक में दो पहिया के लिए पांच चार चक्का के लिए 25 हजार और महत्वपूर्ण नंबर में दो पहिया के लिए तीन हजार एवं चार पहिया के लिए 15 हजार रुपये रेट निर्धारित किए गए हैं।
'