Today Breaking News

गाजीपुर: बर्फीली हवाओं ने कंपाए हाड़, जनजीवन रहा अस्त-व्यस्त; तापमान 10 डिग्री सेल्सियस

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार को चल रही बर्फीली हवाओं ने लोगों के हाड़ कंपा दिए। जिले का अधिकतम तापमान 20 तो न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। ठंडी हवाओं के बीच जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। बच्चे कांपते हुए स्कूल पहुंचे। सड़कों पर आम दिनों की अपेक्षा लोगों की संख्या कम दिखी। शाम होते ही लोग घरों में दुबक गए। नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक रूप से अलाव की व्यवस्था नहीं होने से लोग कांपते दिखे। हालांकि कुछ स्थानों पर लोगों ने अपने तरीके से अलाव की व्यवस्था कर आग का आनंद लिया। मौसम से खेती-किसानी पर भी प्रभाव पड़ेगा। दलहन एवं तिलहन फसलों के लिए मौसम अनुकूल होने के कारण किसानों ने राहत की सांस ली जबकि आलू की खेती कर रहे किसानों के चेहरे पर थोड़ी मायूसी जरूर दिखी।

बारिश के बाद ठंड में काफी इजाफा हो गया। बर्फीली हवाओं से तापमान अचानक गिर गया। हालांकि सोमवार की रात तापमान में गनीमत रहा लेकिन सुबह ठंडी हवाओं ने लोगों को ठिठुरा दिया। दिन चढ़ने के साथ गलन में लगातार इजाफा होता गया। दोपहर बाद कुछ देर के लिए भगवान भास्कर ने दर्शन दिए लेकिन कुछ ही देर बाद उनकी तपिश गायब हो गई। ठंड के चलते स्कूलों में बच्चे कांपते दिखे। वहीं सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों में लोग दुबके रहे। ठंड बढ़ने के कारण गर्म कपड़ों के व्यवसायियों की खूब चांदी कट रही है। मनमानी कीमत पर गर्म कपड़ों की बिक्री की जा रही है। सबसे अधिक बिक्री जैकेट, स्वेटर, मफलर एवं टोपी की हुई। गर्म कपड़ों की दुकानों पर पूरे दिन ग्राहकों की भीड़ लगी रही। मिश्र बाजार स्थित नेपाली मार्केट में ग्राहकों की खूब भीड़ रही। महिलाएं एवं युवतियां फैंसी आइटम खरीदती दिखीं।


नहीं दिखा अलाव
कड़ाके की ठंड के बावजूद नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कहीं भी सार्वजनिक रूप से अलाव जलता नहीं दिखा। नगर में लंका पुलिस पिकेट को छोड़कर कहीं भी अलाव नहीं जल रहा था। खासकर रेलवे स्टेशन, रोडवेज, कचहरी आदि भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर लोग ठिठुरते दिखे। हालांकि लोग ठंड से बचने के लिए निजी तरीके से लकड़ी की व्यवस्था कर अलाव जलाया लेकिन सरकारी तौर पर अलाव की व्यवस्था नहीं दिखी।

मौसम के करवट बदलते ही बढ़ी शीतलहर
खानपुर : क्षेत्र में अचानक मौसम के मिजाज बदलने से सुबह से ही ठंडी पछुआ हवा चलने लगी जिससे पूरा इलाका शीतलहर की चपेट में आ गया। नौनिहालों को ठंड में ठिठुरते अपने स्कूलों को जाते देख रास्तों और बाजारों में अविभावकों ने जिला प्रशासन से छोटे बच्चों के स्कूलों के समय में बदलाव की मांग की है। खानपुर, नायकडीह, सिधौना, अनौनी, बेलहरी आदि बाजारों में चहल-पहल कम दिखी लोग जगह-जगह अलाव जलाकर आग सेंकते नजर आए। सड़कों पर आवागमन प्रभावित रहा और विजीविलिटी कम होने से गाड़ियों की रफ्तार धीमी रही। क्षेत्र के औड़िहार रेलवे जंक्शन के बाहर अलाव न जलने से यात्री ठंड में ठिठुर रहे हैं। ठंड की वजह से बाजार आदि में भी कम रौनक देखने को मिली।

'